कप्तान विराट कोहली किस वजह से भूल गए हैं अपनी बल्लेबाजी और नहीं बना पा रहे रन, इंग्लिश क्रिकेटर ने दिया बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। ये दोनों मुकाबले काफी शानदार रहे थे और खासतौर पर दूसरे यानी लार्ड्स टेस्ट मैच में तो रोमांच अपने चरम पर था। खैर इन उतार-चढ़ाव के बाद भी टीम इंडिया को लार्ड्स टेस्ट में 151 रन की बड़ी जीत मिली और भारत को सीरीज में 1-0 की बढ़त मिली। इन सारी बातों के बीच एक बात को काफी खल रही है वो ये कि भारतीय रन मशीन यानी टीम के कप्तान विराट कोहली लगातार निराश कर रहे हैं। दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में उन्होंने 0, 42 और 20 रन की पारी खेली है। 

विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी में लगातार क्यों फेल हो रहे हैं इसके बारे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया। उन्होंने कहा कि, विराट कोहली की कप्तानी का असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ रहा है और इसकी वजह से ही ये दिग्गज बल्लेबाज रन नहीं बना पा रहा है। उन्होंने डेली मेल पर बात करते हुए कहा कि, कोहली अपनी कप्तानी में ही इतना ज्यादा जोर लगा रहे हैं कि, इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर पड़ा है। कप्तानी पर ज्यादा ध्यान देने की वजह से उनकी बल्लेबाजी में कुछ कमी आई है। आफ स्टंप की गेंद देखकर उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करना है। वो वैसी ही गलतियां कर रहे हैं जैसी साल 2014 में कर रहे थे। लार्ड्स टेस्ट में सैम करन की जिस गेंद पर वो आउट हुए थे अगर ये साल 2018 होता तो उसे छोड़ देते। नासिर ने कहा कि, कोहली को ये बात अच्छी तरह से पता है कि भारत के लिए ये टेस्ट सीरीज जीतना कितना अहम है। उनका ध्यान इस बात पर ज्यादा होगा कि, भारत इस टेस्ट सीरीज को कितने अंतर से जीतता है और अगले तीन टेस्ट में क्या रिजल्ट हो सकता है ना कि इस पर कि वो कितना रन बनाते हैं। लीड्स या फिर ओवल में वो शतक लगा भी लेते हैं और भारत को हार मिलती है तो इससे उन्हें निराशा होगी। आपको बता दें कि, टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से लीड्स के हेडिंग्ले में खेलना है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.