कर्नाटक परिवहन विभाग ने जब्त की 7 लग्जरी गाड़ियां, जानें क्या है कारण

 कर्नाटक परिवहन विभाग रविवार को सात लग्जरी वाहन जब्त करने को लेकर चर्चा में है। मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी के दौरान, रोल्स रॉयस, जगुआर, ऑडी, रेंज रोवर, पोर्श और मर्सिडीज-बेंज जैसी कई लग्जरी कारों को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के लिए बता दें, इन वाहनों को जब्त कर लिया गया है क्योंकि चालक वैध दस्तावेज प्रदान करने में विफल रहे।

परिवहन विभाग के अधिकारियों ने इन वाहनों को जब्त करने के लिए यूबी सिटी मॉल के पास एक विशेष अभियान चलाया। परिवहन आयुक्त एन शिव कुमार ने बताया कि वैध दस्तावेज के अभाव में इन लग्जरी वाहनों को जब्त किया गया है. “हम नहीं जानते कि यह किसका है, लेकिन उनके (ड्राइवरों) के पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है। इसलिए वाहनों को जब्त कर लिया गया।’ 

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की रोल्स रॉयस का मामला

इन गाड़ियों में मिली रोल्स रॉयस बारीकी से जांच के दायरे में है क्योंकि यह पहले बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं एडिशनल ट्रांसपोर्ट कमिशनर नरेंद्र होल्कर ने बताया कि छापेमारी के दौरान, जब ड्राइवर से दस्तावेज मांगे गए, तो वह उन्हें पेश नहीं कर सका। इसके बजाय अभिनेता द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र दिखाया जिसके अनुसार वाहन पहले बेचा गया था। होल्कर ने कहा कि भारत सरकार के डेटाबेस वाहन ने भी वाहन से संबंधित किसी भी जानकारी को नहीं दिखाया। उन्होंने कहा, “इसलिए, हमने चालक द्वारा किए गए दावों की जांच के लिए वाहन को जब्त कर लिया है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबू नामक एक व्यक्ति जिसे बेंगलुरु का एक बिल्डर माना जाता है उसने कहा कि उसने अभिनेता से 2019 में 6 करोड़ में कार खरीदी थी, लेकिन दस्तावेज़ उसके नाम ट्रांसफर नहीं किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक केवल एक कार मालिक दस्तावेजों के साथ सामने आया है और इसकी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.