काबुल हवाई अड्डे पर गोलीबारी, एक अफगान सैनिक की मौत; अफगानिस्तान में दहशत का माहौल
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां का माहौल हर दिन खराब होता जा रहा है। इस बीच, आज तालिबानी आतंक के बीच काबुल एयरपोर्ट पर अफगान सेना और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलबारी की घटना हुई। इस गोलीबारी में एक अफगान सैनिक की मौत हो गई। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरे देश में दहशत का माहौल है। कई लोग डर के कारण देश को छोड़कर भाग रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की खबर के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। इसमें अफगानी सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई है। इसकी जानकारी एक जर्मन अधिकारी ने दी है।