Khatron Ke Khiladi 11: रोहित शेट्टी के शो में हुई इन तीन कंटेस्टेंट्स की वाइल्ड कार्ड एंट्री, फिर दिखेगा एक्शन का धमाल
स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 11 छोटे पर्दे के चर्चित शोज में से एक हैं। इस शो को निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं। हर बार की तरह खतरों को खिलाड़ी 11 में कई टीवी सितारे अपने स्टंट से दर्शकों के दिलों को जीत रहे हैं। वहीं बहुत बार अच्छे से परफॉर्म न करने पर उन्हें शो से बाहर भी जाना पड़ा रहा है। इन सबके बीच खतरों के खिलाड़ी 11 में जल्द नया ट्विस्ट देखने को मिलेना वाला है।
जी हां, दरअसल खतरों के खिलाड़ी 11 में जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है। जिससे जाहिर है कि रोहित शेट्टी के इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है। कलर्स टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर खतरों के खिलाड़ी 11 से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो प्रोमो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया है।
कलर्स टीवी के प्रोमो के अनुसार खतरों के खिलाड़ी 11 में विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल और सौरभ राज जैन की वाइल़्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री होने वाले हैं। वीडियो प्रोमो में दिखाया गया है कि इन तीनों की वाइल्ड कार्ड एंट्री देख शो में मौजूद अन्य कंटेस्टेंट्स थोड़े हैरान नजर आते हैं। प्रोमो में रोहित शेट्टी कहते हैं, ‘अब तक मुझे लगा है कि यह वह तीन खिलाड़ी हैं, जिन्हें एक मौका और मिलना चाहिए।’गौरतलब है कि विशाल आदित्य सिंह, आस्था गिल और सौरभ राज जैन को दर्शक खतरों के खिलाड़ी 11 के काफी मजबूत कंटेस्टेट्स मानते हैं। आस्था गिल और सौरभ राज जैन पिछले अलग-अलग एपिसोड में शो से बाहर हो गए थे। वहीं विशाल आदित्य सिंह इसी वीकेंड खतरों के खिलाड़ी 11 से बाहर हुए हैं। ऐसे में साफ जाहिर है कि शो में इन तीनों कंटेस्टेंट्स की एंट्री से शो में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा।
आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी 11 में इस हफ्ते हुए डबल एविक्शन ने सबको हैरान कर दिया। शो में 22 अगस्त के एपिसोड में निक्की तंबोली और विशाल आदित्य सिंह बाहर हो गए। विशाल शो में अब तक काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे थे, लेकिन रविवार के एपिसोड में निक्की तंबोली की वजह से वो एक स्टंट हार गए और एलिमिनेशन राउंड में पहुंच गए, जिसके बाद दूसरे स्टंट में वो कुछ सेकेंड्स से पीछे रह गए और हार गए। विशाल आदित्य सिंह के शो से बाहर होने से न सिर्फ बाकी के कंटेस्टेंट बल्कि खुद रोहित शेट्टी भी उदास नजर आए और उदासी के साथ उन्हें गुडबाय कहा।