हाथ में चोट लगने के बाद हॉस्पिटल में एडमिट अभिषेक बच्चन, मिलने पहुंचे पापा अमिताभ और बहन श्वेता
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन के हाथ में चोट लग गई है जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा है। हालांकि अभिषेक के हाथ में कितनी गंभीर चोट है और कैसे लगी इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ज़ूम की खबर के मुताबिक रविवार को अभिषेक मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट थे जहां उनके पिता अमिताभ बच्चन और बहन श्वेता बच्चन उनसे मिलने पहुंचे।
अमिताभ और श्वेता कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें दोनों एक ही कार में बैठे दिख रहे हैं और दोनों ने चेहरे पर मास्क लगा रखा है। जब अमिताभ और श्वेता की फोटोज़ सामने आई हैं उसक वक्त किसी को वजह नहीं पता थी और अलग-अलग तरह के कयास लगा रहे थे। लेकिन अब खबर सामने आ गई कि अमिताभ और श्वेता, अभिषेक बच्चन की तबीयत जानने के लिए लीलावती पहुंचे थे।
इससे पहले अभिषेक की कुछ फोटोज़ सामने आई थीं जिनमें उनके हाथ में स्लिंग में बंधा हुआ नज़र आ रहा था और दो उंगलियों में पट्टी बंधी दिख रही थी। अभिषेक को चोट कैसे लगी इस बारे में परिवार या एक्टर की तरफ से तो कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन खबरों की मानें एक्टर एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक फिल्म की शूटिंग के दौरान घायल हुए हैं। हाल ही अभिषेक को मुंबई एयरपोर्ट पर भी स्पॉट गया था जहां वो अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या को ड्रॉप करने आए थे। ऐश्वर्या ओरछा रवाना हो रही थीं, जहां वह मणि रत्नम की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन’ की शूटिंग के लिए जा रही थीं। ऐश्वर्या अभी शूटिंग पर ही हैं और इस दौरान आराध्या उनके साथ ही हैं।
अभिषेक के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘ब्रीद इन टू द शैडो’ और फिल्म ‘द बिग बुल’ में नज़र आए थे। अब एक्टर ‘बॉब बिस्वास’ में नज़र आएंगे जिसमें इनके साथ बतौर लीड एक्ट्रेस दिखेंगी चित्रांगदा सिंह।