असम: तंत्र-मंत्र के चक्कर में 5 साल की मासूम बच्ची की हत्या, तांत्रिक गिरफ्तार

असम के चाराइदेव जिले ( Charaideo district) जिले में एक अंधविश्वास का मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी और बताया कि मामले में संदिग्ध तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। टी एस्टेट स्थित आवास से सोमवार रात  भाई-बहनों में सबसे छोटी 5 साल की मासूम को किडनैप किया गया था। मंगलवार को उसकी सबसे बड़ी बहन ने सेफराई पुलिस स्टेशन (Sefrai police station) में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। बच्ची का शव मंगलवार रात लाल कपड़े में लिपटा सिंगलु नदी (Singlu river) से मिला। शव के साथ राख व अन्य चीजें भी थीं जो तांत्रिक विधि विधानों में इस्तेमाल की जाती है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने संदेह जताया कि यह मानव बलि जैसी कुप्रथा का मामला है। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.