Indian Idol 12: अभी भी वोट कर अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को बना सकते हैं विनर, यहां जानिए पूरी वोटिंग की पूरी प्रक्रिया
Indian Idol 12: सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ का फीवर वक्त से साथ ही दर्शकों के सिर पर चढ़ता नजर आया। हफ्ते दर हफ्ते इस शो के दमदार कंटेस्टेंने ने अपनी जादुई अवाज से लोगों का दिल जीता। वहीं अब ये शो तेजी से फाइल की तरफ बढ़ रहा है। महज कुछ ही दिन बाकी है जब 12 सजीन को अपना विनर मिल जाएगा। ‘इंडियन आइडल 12’ का फिनाले 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन है। वहीं अगर अभी तक आपने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट नहीं किया तो जल्दी से उन्हें वोट करें। यहां देखें आप कहां और कैसे करना है वोट…
जानें इंडियन आइडल सीजन 12 में वोट कैसे करें
अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने और अपना वोट देने के लिए, आप Sonyliv की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या एप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
* Sonyliv की आधिकारिक वेबसाइट www.sonyliv.com पर जाएं या Google Play Store या App Store से Sony Liv ऐप डाउनलोड करें।
*पंजीकरण के बाद वेबसाइट/ऐप पर लॉग इन करें और होम पेज पर आपको इंडियन आइडल का एक बैनर दिखाई देगा
* इसके बाद आप इंडियन आइडल बैनर पर क्लिक करें।
* अगली विंडो में वोटिंग बटन होगा, ‘वोट नाउ’ बटन पर टैप करें।
* प्रतियोगियों के नाम और छवियों के साथ एक विंडो खुलेगी। जिसके बाद आप अपने पसंदीदा प्रतियोगी को वोट कर सकते हैं।
* प्रतियोगियों के नाम और छवियों के साथ एक विंडो खुलेगी। जिसके बाद आप अपने पसंदीदा प्रतियोगी को वोट कर सकते हैं।
नोट- प्रत्येक यूजर को 50 वोट दिए जाते हैं। आप या तो अपने पसंदीदा प्रतियोगी को वोट कर सकते हैं या अपने वोट को कई प्रतियोगियों में बांट सकते हैं।
* प्रतियोगी की छवि पर टैप/क्लिक करें और अपना वोट डालें।
जानें फिनाले की पूरी डिटेल
आपको बता दें कि ’इंडियन आइडल 12′ के फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट पहुंचे हैं जिसने नाम हैं पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सायली कांबले, शनमुखप्रिया, निहाल तारो, मोहम्मद दानिश का नाम शामिल है। फिनाले की बात करें तो इस बार ये 12 घंटे तक चलेगा। अब तक के सबसे बड़े इस फिनाले को 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक टेलिकास्ट किया जाएगा। फिनाले को लेकर कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि दर्शक भी काफी उत्साहित हैं।