Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के इस कलाकार ने ‘कोई मिल गया’ में निभाई थी ‘जादू’ की भूमिका, खुला राज

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले कलाकार ने ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में जादू की भूमिका निभाई थीl ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कोई मिल गया’ को रिलीज हुए 18 वर्ष हो गए हैंl यह भारतीय साय-फाय फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थीl

इस फिल्म में जादू की भूमिका भी लोगों ने काफी सराही थीl कोई मिल गया मैं जादू की भूमिका इंद्रवदन पुरोहित ने निभाई है, जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नजर आते हैंl वह दया बेन उर्फ दिशा वकानी के दूर के रिश्तेदार की भूमिका में नजर आ चुके हैंl एक बार शो में वह दयाबेन के भाई सुंदर के साथ श्री साईं भक्त मंडल टीम में भी नजर आ चुके हैंl

इसके अलावा भी इंद्रवदन पुरोहित कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैंl वह एक दिव्यांग हैंl दरअसल उनका कद नहीं बढ़ा हैl इसके बावजूद वह ढाई सौ फिल्मों में काम कर चुके हैंl तारक मेहता का उल्टा चश्मा को 13 वर्ष पूरे हो गए हैंl हाल ही में सेट पर इस बात की खुशी मनाई गईl कोरोना महामारी के दौरान भी यह शो लोगों का मनोरंजन करता रहाl हाल ही में इस शो को लेकर विवाद हो गया थाl दरअसल मुनमुन दत्ता ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया थाl हालांकि बाद में उन्होंने क्षमा मांग ली थीl इसके बाद यह भी खबर आई थी कि उन्होंने शो छोड़ दिया है लेकिन उन्होंने बाद में इससे इनकार किया।

ऋतिक रोशन ने कोई मिल गया के बाद कृष और कृष 3 में भी काम किया हैl अब वह जल्द कृष 4 में नजर आने वाले हैं। ऋतिक रोशन की फिल्में काफी पसंद की जाती हैl ऋतिक रोशन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी भूमिकाएं काफी पसंद की गई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published.