Bigg Boss OTT: प्रतीक सहजपाल के बर्ताव से रोने लगी दिव्या अग्रवाल, दी ये धमकी…

बिग बॉस ओटीटी अपने शुरुआत से ही विवादों में हैl अब दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल में एक बार फिर लड़ाई हो गई हैl बिग बॉस शुरू हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैंl यह डेढ़ महीने तक ओटीटी पर आने वाला हैl इसके बाद इसे टीवी पर दर्शाया जाएगाl हालांकि यह अभी से घर वालों के लिए युद्ध का मैदान बन गया हैl

दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल एक-दूसरे से जमकर तू-तू मैं-मैं कर रहे हैंl दोनों एक-दूसरे को रियालिटी शो के पहले जानते हैंl इसके चलते उनकी लड़ाई इस शो में भी बनी हुई हैl दोनों की लड़ाई गहरी होती जा रही हैl हालिया एपिसोड में दिव्या अग्रवाल को रोते हुए देखा जा सकता हैl वह प्रतीक सहजपाल के बर्ताव से दुखी नजर आ रही हैl

दिव्या शमिता शेट्टी, जीशान खान और करणनाथ से से बात करती हैंl वह कहती है, ‘वह मुझे घूरता रहता है जो कि मुझे अच्छा नहीं लगताl मेरे तीन मुस्टंडे भाई घर पर बैठकर देख रहे हैं और उनका कितना खून खौल रहा होगाl मुझसे बर्दाश्त नहीं हो रहा हैl मैं यह बताना चाहती हूं कि भले ही वह लोग नहीं है लेकिन मैं इसे सबक सिखा सकती हूंl’ जब करण उन्हें संभालने का प्रयास करते हैंl वह कहती है, ‘बहुत ही गलत बात है, वरुण दुखी हो रहा होगा कि वह घर पर क्या कर रहा है और वरुण उसे अच्छी तरह से जानता है, रग रग से वाकिफ हैl उसका कितना दिमाग खराब हो रहा होगाl’

दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया हैl दिव्या अग्रवाल और प्रतीक सहजपाल की पहले दिन से लड़ाई चल रही हैl दोनों में किचन की ड्यूटी को लेकर भी लड़ाई हो गई थीl दोनों ने इसके बाद एक-दूसरे को परेशान करना शुरू कर दिया थाl प्रतीक और दिव्या में फिर लड़ाई हुई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published.