Ind vs Eng: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ये भारतीय तेज गेंदबाज चोटिल, खेलना मुश्किल

 भारतीय क्रिकेट टीम को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से लाड्स से ऐतिहासिक मैदान पर उतरना है। टीम इंडिया के इस मैच से पहले एक चिंताजनक खबर मिली है। टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर चोटिल हो गए हैं और उनका खेलना मुश्किल लग रहा है। बताया जा रहा है कि गेंदबाज को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई है और वह दूसरे मैच में प्लेइंग इलेवन से बाहर होंगे।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने नॉटिंघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शार्दुल को प्लेइंग इलेवन में जगह दी थी। इस फैसले पर काफी लोगों ने सवाल उठाया था हालांकि इंग्लैंड के कप्तान को पहली पारी में आउट कर शार्दुल ने आलोचकों को जवाब दिया था। 41 रन देकर उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में उन्होंने सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ निभाया था।

भारतीय टीम में शार्दुल के चोटिल होने के बाद स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है। वैसे भी लाड्स की पिच को स्पिनर के लिए मददगार माना जाता है। पहले टेस्ट में बल्लेबाजी की वजह से शार्दुल को अश्विन पर तरजीह दी गई थी। दूसरे टेस्ट में भारत के दो स्पिनर के साथ उतरने के संकेत मिल रहे हैं। रविंद्र जडेजा के साथ अश्विन की जोड़ी काफी असरदार साबित हो सकती है।

भारतीय टीम नॉटिंघम में खेले गए टेस्ट मैच में जीत के करीब थी लेकिन बारिश की वजह से इसे ड्रॉ घोषित किया गया था। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम को भारतीय गेंदबाज ने महज 183 रन पर समेट दिया था। इसके बाद 278 रन बनाकर 95 रन की अहम बढ़त बनाई थी। दूसरी पारी में मेजबान टीम 303 रन बनाने में कामयाब हुई और भारत के सामने 209 रन का लक्ष्य रखा था। चौथे दिन भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए थे और पांचवें दिन 157 रन की जरूरत थी। बारिश की वजह से पांचवें दिन एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मैच ड्रॉ करार दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.