11 अगस्त से रेलवे स्टेशन पर कैसे मिलेगा लोकल ट्रेन पास, जाने यहां!

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 15 अगस्त से मुंबई लोकल ट्रेन (Mumbai local train pass) में उन लोगों को यात्रा करने की इजाजत दे दी है जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों रोज ले ली है और जिन्हें दूसरा डोज़ के बाद 14 दिन बीत चुके हैं। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से एक प्रणाली लागू की गई है जिसमें बीएमसी ,पुलिस अधिकारी और रेलवे प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से एक पास जारी किया जाएगा जिसमें क्यूआर कोड होगा ।

पास जारी करते समय बीएमसी (BMC) अधिकारी भी इस बात की जांच करेंगे कि दिया गया कोरोनावायरस वैक्सीन  का सर्टिफिकेट सही है। तो आइए जानते हैं कि आखिर किस तरह से रेलवे स्टेशनों पर आपको लोकल ट्रेन का पास  दिया जाएगा।

किस तरह से आपको मिलेगा पास

बीएमसी, पुलिस और रेलवे प्रशासन मिलकर रेलवे स्टेशन के खिड़कियों पर एक मदद केंद्र स्थापित करेंगे

मदद केंद्र पर आपको  कोरोना वैक्सीन का दोनो डोज़ लिया हुआ सर्टिफिकेट पेश करना होगा और साथ ही एक पहचान पत्र भी देना होगा

बीएमसी के अधिकारी कोरोना सर्टिफिकेट को https://verify.cowin.gov.in की वेबसाइट पाए जाकर चेक करेंगे

सर्टिफिकेट सही होने के बाद बीएमसी अधिकारियों द्वारा सर्टिफिकेट और पहचान पत्र पर स्टैम्प लगाया जाएगा। 

इस स्टंप वाले सर्टिफिकेट और पहचान पत्र को यात्री को रेलवे अधिकारी को दिखाना होगा जिसके बाद उसे पास जाए किया जाएगा।

क्या होगा समय

बीएमसी ,पुलिस अधिकारी और रेलवे प्रशासन साथ मिलकर 11 अगस्त की सुबह 7:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक इस केंद्र को चलाएंगे। यह केंद्र सप्ताह के सातों दिन चालू रहेगा।

बीएमसी की अपील

इसके साथ ही बीएमसी ने सभी से अपील की है कि वह रेलवे स्टेशनों पर एक साथ जमा होकर गर्दी ना बढ़ाएं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.