टाटा मोटर्स ने जारी किया अपनी नई इलेक्ट्रिक कार का टीजर, 240km तक की मिल सकती है रेंज

Tata Tigor EV Teased:  देश की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में नेक्सॉन ईवी के रूप में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार की पेशकश करती है। कंपनी ने आज अपनी अगली ईवी के रूप में टिगोर इलेक्ट्रिक सेडान का एक टीज़र वीडियो जारी किया है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि टाटा लंबे समय से घरेलू बाजार में टिगोर ईवी की बिक्री कर रही है, जो ज्यादात्तर सराकरी अधिकारी और बेड़े में सेल की जाती है। फिलहाल, नई टिगोर ईवी के साथ टाटा मोटर्स अब निजी खरीदारों को भी लक्षित करने पर विचार कर रही है।

टाटा की इस कार को ज़िपट्रॉन तकनीक के साथ रोल आउट किया जाएगा। सामनें आए टीजर वीडियो में नई Tata Tigor को भारत के पहले F1 ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन के साथ दिखाया गया है, बता दें, Ziptron तकनीक ने भारतीय बाजार में सबसे सफल इलेक्ट्रिक यात्री वाहन Tata Nexon EV के साथ शुरुआत की थी। Ziptron तकनीक से लैस कारें एक हाई वोल्टेज 300+ वोल्ट स्थायी मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं।

आपको याद होगा कि टाटा मोटर्स ने पहले दावा किया था कि ज़िपट्रॉन तकनीक से लैस वाहन एक बार चार्ज करने पर कम से कम 250 किमी की दूरी तक चलने में सक्षम हैं। ऐसे में उम्मीद है, कि नई Tigor EV में भी 250 किमी तक की रेंज दी जा सकती है। ऑटोमेकर ने कुछ साल पहले सरकारी अधिकारियों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए इस इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट सेडान को पेश किया था। वहीं इसे 2019 में निजी खरीदारों के लिए उपलब्ध कराया गया था। हालांकि, व्यक्तिगत खरीदार सेगमेंट में Tigor EV को कई खरीदार नहीं मिला। जिसके पीछे सीमित रेंज एक बड़ा कारण रही।

फिलहाल ज़िपट्रॉन तकनीक वाली टिगोर ईवी इन सभी समस्याओं के हल के साथ आएगी। डिजाइन के मामले में भी नई टाटा टिगोर ईवी में कुछ बदलाव किए गए हैं। टीज़र वीडियो से पता चलता है कि इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, बंपर इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। अलॉय व्हील्स पर नीले रंग के एक्सेंट मिलेंगे जो कार के जीरो-एमिशन की तरफ इशारा करेंगे। इस ईवी की लॉन्च को लेकर अभी कोई भी राय देना जल्दबाजी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.