मुंबई कांग्रेस ने कसी बीएमसी चुनाव के लिए कमर

मुंबई कांग्रेस(Mumbai congress)  में लगातार बैठकों का दौर जारी है। आगामी होने वाले बीएमसी (BMC election)  को देखते हुए मुंबई कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है। कांग्रेस की तरफ से लगातार नई नई रणनीति तैयार की जा रही है। दरअसल इस बार बीएमसी चुनाव में कांग्रेस ने अकेले  ही  लड़ने संकेत दिए हैं जिस को देखे हुए शिवसेना ने पहले ही कांग्रेस पर निशाना साध लिया है। कांग्रेस चाहती है कि वह अपने दम पर बीएमसी पर सत्ता में आए।

बीएमसी  को देखते हुए कांग्रेस ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है । कांग्रेस ने अपने वार्ड स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को तैयार कर दिया है। तो वही  वार्ड स्तर पर अलग-अलग जगहों पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आला अधिकारियों की मीटिंग भी चालू है। मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप के  पद संभालने के बाद  पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनकी लगातार मीटिंग हो रही है। इन मीटिंग में भी जगताप को पूर्व मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम का भी भरपूर साथ मिल रहा है। 

आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से संजय निरुपम लगातार महाराष्ट्र के बड़े नेताओं पर निशाना साधते आ रहे हैं। मौजूदा समय में भाई जगताप के नेतृत्व में फिलहाल कांग्रेस में कोई गुटबाजी नजर नहीं आ रही है,  लेकिन अभी आगे देखना होगा कि कांग्रेस की ओर से जारी लगातार बैठकों का परिणाम क्या होता है और क्या पार्टी बीएमसी चुनाव में कोई खास प्रदर्शन कर पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.