हरियाणा में अजीबो-गरीब घटना, अचानक उठने लगी जमीन, मचा हड़कंप…

 हरियाणा में विचित्र घटनाक्रम देखने को मिला। इस घटनाक्रम की वीडियो वायरल हो रही है। दूर-दूर तक इसकी चर्चा है। अचानक जमीन उठने की वीडियो को देखकर लोग यहां पहुंच रहे हैं। प्रशासन भी इसकी पड़ताल में लगा हुआ है। मामला करनाल के निसिंग नर्दक नहर के पास का है। 

यह घटना करनाल-कैथल रोड पर पर स्थित एक खेत की है। नर्दक नहर की पटरी के पास बड़े भू क्षेत्र में इन दिनों बरसाती पानी भरा है। यहां खेतीबाड़ी होती है। बताया जा रहा है कि बुधवार को अचानक भू गर्भीय हलचल हुई। जिस क्षेत्र में पानी भरा था, वहां तेजी के साथ जमीन उठने लगी। लोगों ने इस घटना की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दी।

आसपास के गांवों में अलर्ट

इस घटनाक्रम की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुई। लोगों में कौतूहल बना रहा। मामले के बारे में जानने के लिए कुछ ही देर में आस-पास के कई गांवों के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर जा पहुंचे। लोगों को खेत के पास से हटाया गया। वहीं आसपास के गांवों में भी अलर्ट रहने को कहा गया है। जिस खेत में यह घटना हुई, उसमें काफी पानी भरा हुआ है। इसे देखते हुए लोग शाम तक भी खेत में नहीं गए।

यह मामला आ रहा सामने

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि आसपास के राइस मिलों में ब्वायलर चलाने के लिए आग का इस्तेमाल होता है। इसमें राइस के छिलके का प्रयोग किया जाता है। इसी की फ्लाईऐश या राखी काफी बड़े पैमाने पर एकत्र हो जाती है। इस फ्लाई ऐश को पास की जमीनों में दबा दिया जाता है। किसानों से बात करके उनके खेतों का भी प्रयोग किया जाता है। ऐसे ही एक खेत में इन दिनों जीरी की फसल बोई गई थी। खेत में बरसाती पानी भरने के बाद यह घटनाक्रम हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.