The Kapil Sharma Show: किकू शारदा क्या छोड़ रहे हैं कॉमेडी, कही यह बात
द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले किकू शारदा ने कॉमेडी को लेकर बयान दिया हैl उन्होंने कहा है, ‘कॉमेडी मेरी पहचान है और मैं यह कभी नहीं छोडूंगाl मैं इसे करता रहूंगाl’ किकू शारदा द कपिल शर्मा शो में पिछले कई वर्षों से नजर आ रहे हैंl हालांकि शो का पिछला अंक समाप्त होने के कारण इन दिनों वह ब्रेक पर हैंl हाल ही में इस शो की शूटिंग दोबारा शुरू की गई हैl वह सेट पर भी नजर आए थेl किकू शारदा ने अंग्रेजी मीडियम में भी काम किया हैl इस फिल्म में उनके अलावा इरफान खान की भी अहम भूमिका थीl
जब किकू शारदा से पूछा गया कि क्या वह कॉमेडी छोड़कर कुछ और करना चाहते हैंl इसपर उन्होंने कहा, ‘अंग्रेजी मीडियम में मेरी भूमिका अलग थीl वह कॉमेडी भूमिका नहीं थीl मैं कुछ नया करना चाहता था लेकिन अंत में मुझे लगता है आपको वही करते रहना चाहिएl जिसमें आप सबसे अच्छे होl मैं कॉमेडी करना नहीं छोडूंगाl मैं कुछ नया करने के लिए जो करता हूं, उसे नहीं छोडूंगाl
किकू शारदा ने यह भी कहा, ‘कपिल शर्मा और उनके साथ काम करने के बाद आप एक अच्छा रिश्ता बना लेते हैंl आप अपने पसंदीदा कलाकारों के साथ अच्छा काम करना चाहते हैंl कॉमेडी मुझे पसंद है और मैं यह करना कभी नहीं छोडूंगाl मैं कोई और प्रोजेक्ट भी करूंगा लेकिन मैं कपिल शर्मा शो के लिए हमेशा समय निकालूंगा।’ किकू शारदा ने कहा है, ‘मैंने बिना ब्रेक लिए कई वर्षों तक काम किया हैl कोरोना महामारी के दौरान मैंने निर्णय लिया कि मैं घर पर रहूंगाl मैंने अपने बच्चों के साथ समय बितायाl मैंने घर पर कई फिल्में और वेब सीरीज भी देखीl मैंने कई सारी चीजें सीखीl इसके चलते मुझे काफी मजा आयाl
किकू शारदा हास्य कलाकार हैंl उन्होंने कई शो में अहम भूमिका निभाई हैl उनकी भूमिका काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैंl वह अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती है।