ये हैं भारत की सबसे सस्ती ABS से लैस मोटरसाइकिल्स, जानें कितनी है कीमत
भारत में मौजूद दुपहिया वाहन निर्माता कंपनियां अब अपने ग्राहकों की सुरक्षा को लेकर काफी जागरुक हो गई हैं। यही कारण है कि अब भारत में भी किफायती कम्यूटर रेंज की मोटरसाइकिल्स में भी बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं। इन फीचर्स में सबसे जरूरी है ABS जिसे अब कंपनियां किफायती बाइक्स में भी ऑफर कर रही हैं। अगर आप भी एक सस्ती एबीएस वाली मोटरसाइकिल खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको भारत में मिलने वाली ऐसी ही कुछ पॉपुलर बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
Bajaj Platina 110 ABS
इंजन और पावर की बात करें तो प्लैटिना में ग्राहकों को 115 cc, का फोर स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया जाता है। ये इंजन इलेक्ट्रॉनिक इंजेक्शन तकनीक से लैस है जो 7000 rpm पर 6.33 KW (8.6 PS) की मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। प्लैटिना अपने सेगमेंट की पहली मोटरसाइकिल है जिसमें एबीएस लगाया गया है। कुल मिलाकर ये देश की सबसे सस्ती एबीएस वाली मोटरसाइकिल है। प्लैटिना में ABS को 240 mm के फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ जोड़ा गया हैं। एंटी-लॉक ब्रेकिंग या एबीएस के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोलर भी लगाया गया है जो टायर्स की निगरानी करता है और अचानक से तेज ब्रेक लगाए जाने पर बाइक को नियंत्रित करता है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 66,739 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Bajaj Pulsar 150
Bajaj Pulsar 150 में एक हाई स्टैंडर्ड एडवांस्ड FI सिस्टम दिया गया है जो 150 cc ट्विन स्पार्ट DTS-i इंजन के साथ आता है। ये इंजन 8500 rpm पर 14 bhp की पावर और 6500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसमें ABS के साथ फ्रंट में 260 mm डिस्क और रियर में 130 mm के ड्रम/डिस्क ब्रेक दिए हैं। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1,04,141 रुपये (एक्स-शोरूम) है।
Bajaj Avenger Street 160
Bajaj Avenger Street 160 में 160cc का सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो कि 8500 Rpm पर 14.8 Hp की मैक्सिमम पावर और 7000 Rpm पर 13.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Bajaj Avenger Street 160 में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। ब्रेकिंग की बात करें तो इसके फ्रंट में 280 mm डिस्क और 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं। इसके अलावा सिंगल चैनल ABS (एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलता है। इस मोटरसाइकिल की कीमत 1,08,205 रुपये (एक्स-शोरूम) है।