Mumbai News: 8 करोड़ की रोल्स रॉयस के मालिक और शिवसेना नेता पर बिजली चोरी का आरोप! संजय गायकवाड ने किया आरोपों का खंडन
हालांकि शिवसेना नेता ने एमएसईडीसीएल द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है। संजय गायकवाड के मुताबिक उन्होंने कोई बिजली चोरी नहीं की थी।
कल्याण के शिवसेना नेता और उद्योगपति संजय गायकवाड पर लगा बिजली चोरी का आरोप
हाइलाइट्स:
- कल्याण के शिवसेना नेता और उद्योगपति संजय गायकवाड पर लगा बिजली चोरी का आरोप
- 35 हज़ार रुपये की बिजली चोरी का लगा आरोप
- 8 करोड़ की रोल्स रॉयस से चलते हैं संजय गायकवाड
- बिल और जुर्माना भरकर संजय गायकवाड ने आरोपों का किया खंडन
मुंबई
अगर आपको यह पता चले कि 8 करोड़ रुपए रोल्स रॉयस गाड़ी से चलने वाला एक उद्योगपति और राजनेता बिजली चोरी जैसे गुनाह में शामिल हो सकता है। तो शायद आपका जवाब होगा बिल्कुल नहीं लेकिन असल में हुआ बिल्कुल ऐसा ही है। मुंबई से सटे कल्याण इलाके के उद्योगपति और शिवसेना के नेता के खिलाफ हाल ही में 35000 रुपए की बिजली चोरी का मामला एमएसईडीसीएल(MSEDCL) ने दर्ज करवाया है।
दरअसल कंपनी के अधिकारियों को इस साल मार्च महीने में बिजली चोरी की वारदात का पता चला। जो संजय गायकवाड नाम के शिवसेना नेता की कल्याण ईस्ट कोलसेवाडी स्थित कंस्ट्रक्शन साइट पर की जा रही थी।
जिसके बाद संजय गायकवाड को 34 हज़ार 840 रुपए का बिल भेजा गया था। उन्हें कहा गया था कि 15000 रुपए का जुर्माना भी जल्द से जल्द भरें। गायकवाड ने जब बिल और जुर्माने की रकम को 3 महीने के भीतर नहीं भरा तब महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने गायकवाड शिकायत दर्ज करवा दी।
शिकायत के बाद भरा बिल
संजय गायकवाड ने 12 जुलाई को 49 हज़ार 840 एमएसईडीसीएल के अधिकारियों को जमा किया है। जिसमें 34हज़ार 800 रुपए बिजली चोरी और 15000 रुपए सेटेलमेंट अमाउंट के तौर पर भरे गए थे। यह जानकारी एमएसईडीसीएल के अधिकारियों की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में दी गई थी।