Disha Parmar ने दोस्तों संग की बैचलर पार्टी, राहुल वैद्य की दुल्हन बनने में बस तीन दिन बाकी

बिग बॉस फेम राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में अब बस तीन दिन बाकी हैं। 16 जुलाई को दोनों सात फेरे लेंगे। उससे पहले दोनों ही अपनी शादी की तैयारियों में जोरों-शोरों से लगे हुए हैं। इस बीच दिशा ने अपनी दोस्तों संग बैचलर पार्टी एंजॉय की। दिशा ने अपने पार्टी की कुछ फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वो मस्ती करती दिख रही हैं।

फोटोज़ में दिशा ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप और ब्लू कलर के ट्राउज़र में काफी कूल लग रही हैं और उनके पीछे दीवार पर लिखा है, ‘Bride to be’(होने वाली दुल्हन)। फोटोज़ से ही साफ समझ आ रहा है कि दिशा अपनी शादी को लेकर कितनी एक्साइटेड और खुश हैं। बाकी फोटोज़ में दिशा अपनी दोस्तों के साथ सेल्फी लेती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। दिशा के फोटो पर उनके होने वाले दुल्हे राहुल ने भी कमेंट किया है। राहुल ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मेरी दुल्हन’।

दिशा परमार की दोस्त वैदिका भंडारी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर दिशा के साथ दो वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ‘कुछ कुछ होता है’ के ‘कोई मिल गया’ पर दोस्तो संग डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो में दिशा अपनी तीन दोस्तों के साथ दिख रही हैं और सभी इस गाने पर जमकर एंजॉय कर रही हैं।

हाल ही में राहुल और दिशा का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें दोनों अपने कोरियोग्राफर्स के साथ डांस प्रेक्टिस करते नज़र आ रहे थे। राहुल और दिशा की शादी को लेकर दोनों के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.