राहुल गांधी ने तंज कसा- जुलाई आ गई वैक्‍सीन नहीं आई, भाजपा ने दिया करारा जवाब

भारत में कोरोना वायरस रोधी वैक्‍सीन की उपलब्‍धता को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर इसी मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि जुलाई आ गई, लेकिन अभी तक कुछ राज्‍यों में वैक्‍सीन की कमी पूरी नहीं हो पाई है। भाजपा ने राहुल गांधी के इस तंज का करारा जवाब दिया है।

राहुल गांधी पिछले काफी समय से केंद्र की कोरोना वैक्‍सीनेशन की नीति पर सवाल उठा रहे हैं। वह ट्वीट कर सरकार से वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम में तेजी लाने की सलाह देते रहते हैं। शुक्रवार को उन्‍होंने एक ट्वीट में लिखा- जुलाई आ गया है, वैक्‍सीन नहीं आयीं। इससे पहले भी वह ट्वीट कर आरोप लगा चुके हैं कि भारत में वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम बहुत धीमी गति से चल रहा है, जिसमें तेजी लाने की बेहद जरूरत है। हालांकि, केंद्र की मोदी सरकार भारत के सभी व्‍यस्‍कों को इस साल दिसंबर तक वैक्‍सीन देने की पूरी रणनीति बना चुकी है। इस बारे में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन और अन्‍य भाजपा नेता विस्‍तार से बता चुके हैं।

पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष पर पलटवार करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि पिछले दिनों मैंने जुलाई में राज्‍यों को उपलब्‍ध कराई जाने वाली वैक्‍सीन की संख्‍या के बारे में विस्‍तार से बताया था। इस दौरान सभी आंकड़े रखे गए थे। अब पता नहीं राहुल गांधी की क्‍या परेशानी है, क्‍या वह पढ़ते नहीं हैं? साथ ही स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने लिखा- अहंकार और अज्ञानता के वायरस की कोई वैक्‍सीन नहीं है। कांग्रेस को पहले अपने नेतृत्‍व के बारे में सोचना चाहिए।

वहीं राहुल गांधी पर हमला करते हुए भाजपा नेता गौरव भाटिया ने कहा कि राहुल गांधी जी ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा है- ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।’ ये ट्वीट देखकर देशवासियों को बहुत ही दुख होगा। जो टीकाकरण के आंकड़ें हैं ये बताते हैं कि केंद्र सरकार ने युद्धस्तर पर टीकाकरण अभियान चलाया है।’

बता दें कि कोरोना रोधी टीकाकरण के मामले में भारत ने पिछले दिनों अमेरिका को भी पछाड़ दिया। भारत में बड़ी तेजी से कोरोना वैक्‍सीनेशन हो रहा है। इसकी सराहना वर्ल्‍ड हेल्‍थ ऑर्गेनाइजेशन(WHO) भी कर चुका है। ऐसे में केंद्र की टीकाकरण नीति पर विपक्ष का सवाल उठाना सही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.