Delhi Water Crisis Area List: पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की किल्लत, यहां- देखिये पूरी लिस्ट

एक तरफ जहां गर्मी कहर बरपा रही है, वहीं सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र की आधी आबादी जल संकट से जूझ रही है। खेड़ा गांव, खेड़ा कॉलोनी के सी ब्लॉक में जहां पानी की आपूर्ति एक दम बंद है वहीं सुंदर नगरी, नंद नगरी, दिलशाद गार्डन के अलावा सीमापुरी के कुछ हिस्से में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा दूषित पानी की आपूर्ति से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि आप सरकार से समाज कल्याण मंत्री व विधायक राजेंद्र पाल गौतम अपने कार्यकाल में अब तक पीने के पानी को लेकर कोई सुधार नहीं कर पाए।

बता दें कि दिलशाद गार्डन ए और बी ब्लाक का भूमिगत जलाशय (यूजीआर) की छत करीब डेढ़ साल से टूटी पड़ी है। आरडब्ल्यूए की शिकायत के बाद भी जल बोर्ड द्वारा यूजीआर की मरम्मत नहीं कराई गई। खेड़ा गांव निवासी राम प्रसाद शर्मा ने बताया कि करीब 34 साल पहले यहां पाइपलाइन बिछाई गई थी। लाइन पुरानी होने के चलते गलकर खराब हो गई। पिछले दस साल से यहां पाइपलाइन से पानी नहीं पहुंच रहा है। यहां के निवासी दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर पर निर्भर है।

वहीं दिलशाद गार्डन के ए व बी ब्लाक में डेढ़ साल से यूजीआर की छत टूटी पड़ी है। गंदगी व बरसात के पानी से बचाव को लेकर जल बोर्ड के अधिकारियों ने इस पर तिरपाल डाल दिया है। लेकिन इससे यूजीआर की टंकी में गंदगी जाने से बच नहीं पाती है और यही पानी घरों में पहुंचता, जिसे लोग पीते हैं। यूजीआर की मरम्मत को लेकर कई बार आरडब्ल्यूए पदाधिकारी जल बोर्ड कार्यालय के चक्कर लगा शिकायत कर चुके है, लेकिन उसके बाद भी अधिकारी इसी मरम्मत के लिए कोई ठोस कदम उठाने को तैयार नहीं है। इसी तरह नंद नगरी व सुंदर नगरी में दूषित पानी की आपूर्ति को लेकर समस्या बनी हुई है। लोग बाजार से पानी खरीदकर पीने को मजबूर है।

खेड़ा गांव में पिछले दस साल से दिल्ली जल बोर्ड की पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। टैंकर से जो आपूर्ति की जा रही है, उससे पानी पूरा नहीं पड़ता है। गर्मी में हालात बहुत खराब हैं। -मनोज शर्मा, अध्यक्ष, खेड़ा गांव सुधार समिति

गर्मी में तो पानी की आवश्यकता बढ़ जाती है, जितना पानी क्षेत्र में चाहिए उसके हिसाब से दिल्ली जल बोर्ड द्वारा पानी नहीं मिल पा रहा है। कई लोग तो ऐसे है जिनको टैंकर पर भीड़ के कारण पानी नहीं मिल पाता है। -राजकुमार, खेड़ा गांव निवासी

दिलशाद गार्डन के सी  ब्लॉक में पिछले दो महीने से गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है। कई बार तो पानी इतना गंदा आता है कि पीना तो दूर की बाद घर के काम काज में भी उपयोग नहीं कर सकते है। -विकास हांडा, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए, सी ब्लाक, दिलशाद गार्डन

ए व बी ब्लाक का यूजीआर पिछले डेढ़ साल से टूटा पड़ा है। इसमें अकसर बरसात व गंदगी जाती रहती है और फिर जल बोर्ड अधिकारी इसी यूजीआर के पानी को लोगों के घरों में भेज देते है। पीडब्ल्यूडी को इसमें सुधार करना चाहिए। -राकेश बुडाकोटि, बी ब्लाक, दिलशाद गार्डन निवासी

इन इलाकों में है पानी की दिक्कत

  • सी ब्लॉक, दिलशाद गार्डन
  • ए व बी ब्लॉक
  • दिलशाद गार्डन
  • खेड़ा गांव
  • सी ब्ल़ॉक खेड़ा कॉलानी
  • सुंदर नगरी
  • नंद नगरी
  • दिलशाद गार्डन
  • सीमापुरी 

Leave a Reply

Your email address will not be published.