World Social Media Day 2021: Facebook और Twitter पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं तो हो सकता है बहुत नुकसान

 आज वर्ल्ड सोशल मीडिया डे 2021 (World Social Media Day 2021) है। फेसबुक (Facebook) और ट्विटर (Twitter) जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की बात करें तो मौजूदा वक्त में इनका जमकर इस्तेमाल हो रहा है। करोड़ों लोग इन प्लेटफॉर्म के जरिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ कनेक्ट रहते हैं। साथ ही रोजाना कुछ-न-कुछ शेयर करते रहते हैं। लेकिन कई बार लोग कुछ ऐसी चीजें इन प्लेटफॉर्म पर साझा कर देते हैं, जिसके बाद वह बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। अगर आप भी फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं और बिना सोचे-समझे कुछ भी शेयर कर देते हैं, तो ऐसा न करें। यहां हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा न करें।

हिंसा फैलाने वाले पोस्ट न करें साझा

फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हिंसा फैलाने वाले पोस्ट साझा नहीं करने चाहिए। जो यूजर्स किसी व्यक्ति, समूहों या स्थान के खिलाफ हिंसा कराने के मकसद से पोस्ट शेयर करते हैं, उन्हें फेसबुक और ट्विटर तुरंत ब्लॉक कर देती है। साथ ही सोशल मीडिया कंपनियां कई बार हिंसा फैलाने वाले यूजर्स के आईपी एड्रैस पुलिस को भेज देती हैं। ऐसे में संभव है कि पुलिस उन यूजर्स के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।

प्रतिबंधित सामान

फेसबुक या ट्विटर पर गैर-चिकित्सीय दवाओं से लेकर नशीले पदार्थ तक को खरीदने और बेचने पर बैन है। साथ ही गोला-बारूद, बंदूकों की खरीदारी और बिक्री प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित है। ऐसे में अगर यूजर्स इन चीजों से जुड़ा कोई पोस्ट शेयर करते हैं, तो उनका अकाउंट तुरंत ब्लॉक कर दिया जाएगा। साथ ही यूजर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।

आतंकवाद

आतंकवादी गतिवधियों का काम संगठित होकर नफरत फैलाने के साथ -साथ सामूहिक या क्रमिक हत्याएं, मानव तस्करी, संगठित हिंसा या आपराधिक गतिविधि जैसे निंदनीय काम किए जाते हैं। फेसबुक नेताओं या लोगों के साथ सर्मथन दिखाने और उनका गुणगान करने वाली इन सभी चीजों को पूरी तरह से हटा देता है। इसके अलावा गैर-सरकारी संगठन, जो किसी राजनैतिक, धार्मिक या सैद्धांतिक लक्ष्य को प्राप्त करने या किसी भी सरकारी या अंतर्राष्ट्रीय संगठन को डराने या फिर हिंसक गतिविधियों में शामिल होने पर भी फेसबुक इन सभी चीजों को ब्लॉक कर देता है और पूरी तरह से इन्हें अपनी ऐप से हटा देता है।

करंट लोकेशन

फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अधिकतर लोगों को अपनी लोकेशन साझा करना बहुत पसंद है। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे यह जानकारी फैल जाती है कि आप छुट्टियों पर हैं और आपके घर में कोई नहीं है। इससे चोरों का काम आसान हो जाता है। साथ ही चोरी होने की संभावना बढ़ जाती है। अच्छा रहेगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी करंट लोकेशन साझा न करें। ऐसा करने से आपकी महनत की कमाई बची रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.