मुंबई में पेट्रोल 105 रुपये पर

एक तरफ कोरोना  (Coronavirus) के चलते राज्य सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियां तो दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल (Petrol diesel)  के बढ़ते दाम आम आदमी के लिए बड़ा आर्थिक संकट पैदा कर रहे हैं.  यह बढ़ती वित्तीय लागत नागरिकों की जेब खाली कर रही है।  मुंबई में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105 रुपये हो गई है।  ऐसे संकेत हैं कि डीजल जल्द ही 100 पर पहुंच जाएगा।

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आम आदमी के लिए चिंता का प्रमुख कारण हैं।  मुंबई, रत्नागिरी, औरंगाबाद, जैसलमेर, गंगानगर, हैदराबाद, लेह, बसवाड़ा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, ग्वालियर, गुंटूर, काकीनाडा, चिकमगलूर, शिवमोग्गा और चेन्नई देश के उन प्रमुख शहरों में से हैं जहां पेट्रोल की कीमतें 100 तक पहुंच गई हैं।

 पेट्रोल-डीजल के आज के रेट

 मुंबई: पेट्रोल – 104.90, डीजल 96.72

 पुणे: पेट्रोल – 104.48, डीजल 94.83

 नासिक: पेट्रोल – 105.24, डीजल 95.56

 औरंगाबाद: पेट्रोल – 106.14, डीजल 97.96

 कोल्हापुर: पेट्रोल – 105.00, डीजल 95.35

Leave a Reply

Your email address will not be published.