देश के 39 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर और 22 प्रतिशत में ही है इंटरनेट कनेक्शन: UDISE रिपोर्ट
देश के केवल 39 फीसदी स्कूलों में कंप्यूटर है और महज 22 फीसदी शिक्षण संस्थानों में इंटरनेट कनेक्शन है। यह जानकारी यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (Unified District Information System for Education Plus UDISE ) की ओर से जारी हुई रिपोर्ट में सामने आई हैं। बीते दिन यानी कि मंगलवार को जारी हुई रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साल 2019-20 में 90 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है। साल 2012-13 की अपेक्षा यह एक बड़ा सुधार हुआ है, उस दौरान केवल यह सिर्फ 36.3 प्रतिशत था।
UDISE रिपोर्ट के अनुसार देश में लगभग 39 स्कूलों में 2019-20 में कंप्यूटर हैं, जबकि पिछले साल की तुलना में 6 फीसदी से अधिक का सुधार हुआ है। इसके अलावा साल 2019-20 भारत में 22 प्रतिशत से इंटरनेट कनेक्टिविटी थी, हालांकि पिछले वर्ष की तुलना में 3.5 फीसदी से अधिक का सुधार हुआ है। इस अवधि के दौरान साल 2019-20 में 83 प्रतिशत से अधिक स्कूलों में बिजली थी, जो पिछले वर्ष 2018-19 की तुलना में लगभग 7 प्रतिशत अधिक है। वहीं साल 2019-20 में देश के 84 प्रतिशत से ज्यादा स्कूलों में पुस्तकालय/पठन कक्षों की व्यवस्था थी, जो पिछले साल के मुकाबले करीब 4 प्रतिशत बेहतर है। हालांकि 2012-13 में सिर्फ 69.2 प्रतिशत स्कूलों में ही पुस्तकालय कक्ष थे।
शिक्षकों की संख्या में हुआ इजाफा
इसके साथ ही 2018-19 की तुलना में 2019-20 में स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों पर लड़कियों के नामांकन में वृद्धि हुई। यह वृद्धि प्री-प्राइमरी स्तर में सर्वाधिक थी। वहीं स्कूलों में शिक्षकों की संख्या में 2018-19 की तुलना में साल 2019-20 में 2.72 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2019-20 में 96.87 लाख शिक्षक स्कूली शिक्षा में लगे थे, जो 2018-19 के आंकड़ों की तुलना में लगभग 2.57 लाख अधिक है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि स्कूली शिक्षा के सभी स्तरों पर जीईआर में 2018-19 की तुलना में 2019-20 में सुधार हुआ है।