मौत से एक दिन पहले मंदिरा बेदी के पति ने दोस्तों संग की थी मस्ती, ये है डायरेक्टर का आखिरी पोस्ट

फिल्म अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन हो गया है। बुधवार को करीब सुबह 4.30 बजे राज कौशल को घर पर दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उनका निधन हो गया। राज के निधन के बाद कई सेलेब्स ने अपना दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। मंदिरा की तरह राज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर नज़र डाली जाए तो राज पर्सनल लाइफ में काफी कूल शख्स थे और अपनी जिंदगी को खूब एंजॉय करते थे।

मौत से एक दिन पहले राज अपने दोस्तों से मिले थे और उनके साथ मस्ती थी। राज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले एक फोटो शेयर जिसमें वो अपने दोस्तों और पत्नी के साथ चिल करते दिख रहे हैं। इस फोटो में नेहा धूपिया, अंगद बेदी, जहीर खान, सागरिका घटके, एक्टर आशीष चौधरी नज़र आ रहे हैं। इस फोटो के साथ राज ने लिखा था, ‘सुपर संडे.. सुपर फन… सुपर दोस्त.. #oriama’। इससे पहले भी राज ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की थीं जिनमें वो अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेते दिख रहे थे। राज की इन फोटो पर कमेंट कर अब लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बॉलीवुड के कई सितारों ने राज कौशल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राज के दोस्त और सेलेब्स उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। फिल्मकार ओनिरो ने ट्विटर पर राज कौशल के लिए लिखा है, ‘बहुत जल्द चले गए, हमने फिल्म निर्माता राज कौशल को आज सुबह खो दिया है। बहुत दुख की बात है। वह मेरी पहली फिल्म माई ब्रदर निखिल के निर्माताओं में से एक थे। उन कुछ लोगों में से एक जिन्होंने हमारी दृष्टि में विश्वास किया और हमारा समर्थन किया। उनकी आत्मा के लिए प्रार्थना।’

अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, ‘यकीन नहीं होता राज कौशल अब हमारे बीच नहीं रहे..यह चौंकाने वाला। मेरा सुनने के लिए मेरा दिल मंदिरा बेदी और उसके दो प्यारे बच्चे के लिए टूट रहा है। आपकी आत्मा हो शांति मिले हमारे खुश मुस्कुराते हुए राज..आपकी कोमल आत्मा को याद करेंगे।’ टीवी अभिनेता गौरव चोपड़ा ने भी राज कौशल को याद किया है।

राज की दोस्त नेहा धूपिया ने अभी अपने इंस्टाग्राम पर राज के साथ हाल ही में हुआ मुलाकात का फोटो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘राज हमने ये फोटो इसलिए ली थी कि हम और ज्यादा से ज्याद मैमोरीज़ बना सकें। मैं यकीन नहीं कर सकती कि अब तुम हमारे साथ नहीं हो। मंदिरा… मेरी बहादुर लड़की मेरा पास भी शब्दों की कमी है। मैं शॉक्ड हूं.. मैं कांप रही हूं , ये लिखते हुए मुझे यकीन नहीं हो रहा है’।

Leave a Reply

Your email address will not be published.