मुंबई: ज्वेलरी शॉप लूट कर मालिक को मार दी गोली, हुई मौत

मुंबई (Mumbai) के दहिसर (dahisar) इलाके में हत्या और लूट (loot and murder) की एक घटना हड़कंप मच गया है। दहिसर में स्थित एक ज्वेलरी शॉप (jewellery shop) के मालिक की हत्या कर उसके सोने की दुकान लूट ली गई। ओम साईराज ज्वैलर्स के मालिक 45 वर्षीय शैलेंद्र रमाकांत पांडे की तीन लुटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद तीनों ने दुकान में लूटपाट भी की। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बुधवार की सुबह दिल दहला देने वाली यह घटना दहिसर पूर्व के रावलपाड़ा क्षेत्र के गावड़े नगर इलाके में घटी।

बंदूक के बल पर तीनों लूटेरोंबने ओम साईराज ज्वैलर्स को लूटने का प्रयास करने लगे। 

ज्वैलर्स के मालिक पांडेय द्वारा विरोध करने पर लुटेरों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद शैलेंद्र रमाकांत पांडे की अचेत होकर गिर पड़े। 

जिसके बाद उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल के जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, हत्या के बाद तीनों आरोपी दुकान लूट कर फरार हो गए। दहिसर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मुंबई के संयुक्त पुलिस आयुक्त विश्वास नांगरे पाटिल ने भी घटनास्थल का दौरा किया और निरीक्षण किया।

मुंबई पुलिस ने मुंबई में सभी एग्जिट पॉइंट पर नाकेबंदी का आदेश दिया है। हालांकि थोड़ी देर बाद पता चला कि पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके आंध्र ओर अन्य आरोपियों की शिनाख्त जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.