Amul Milk हुआ महंगा, ग्राहकों को एक जुलाई से देनी होगी बढ़ी हुई कीमत

 Amul milk के लिए अब ग्राहकों को अधिक कीमत चुकानी होगी। कंपनी ने देशभर में दूध की कीमतों में इजाफा करनी की घोषणा की है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि एक जुलाई से देशभर में अमूल दूध 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा। गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘अमूल दूध की कीमतों में 1 जुलाई से सभी ब्रांडों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जाएगी।’

अधिकारी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के अंतराल के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण कीमतों को बढ़ाना आवश्यक हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.