पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को पिलाई शराब, मां ने पूरी करतूत पुलिस को बताई

केरल के होसदुर्ग में एक नाबालिग को जबरन बियर पिलाने की घटना सामने आई है। बियर पिलाने वाला कोई और नहीं, बल्कि नाबालिग लड़की का पिता है। आरोपी (45 वर्षीय) को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना रविवार की है। घर में नाबालिक का पिता खुद शराब पी रहा था, उसी दौरान उसने अपनी आठ साल की बेटी को शराब पिला दी। शराब पीने की वजह से बच्ची की तबीयत खराब हो गई। बच्ची को अचानक बेचैनी होने लगी और उसने उल्टी करना शुरू कर दी, जिसके बाद उसकी मां उसे पास के अस्पताल ले गई।

घटना की जानकारी अस्पताल के अधिकारियों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की का बयान उसकी मां की मौजूदगी में दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज किया गया और बाद में लड़की के बयान के आधार पर पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसपर, बिना व्यक्ति की मर्जी से उसको खाने या पीने की वस्तु में नशीला या जहरीला पदार्थ मिलाना, अपराध करने के इरादे से जहर देना के तहत आईपीसी की धारा 328 और किशोर न्याय अधिनियम की धारा 77 लगाई गई है। स्थानीय अदालत ने आरोपी को दो सप्ताह के लिए रिमांड पर भेज दिया है।

बच्चों को शराब पिलाने की ऐसी घटनाएं आएं दिन बढ़ती जा रही है, जिसमें शराब पिलाने का आरोप बच्चों के पिता या फिर किसी जानने वाले पर ही लग रहे हैं। कई वारदातों में ऐसा भी देखा गया है कि शराब पिलाकर बेहोशी कर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published.