Upasana Singh Birthday: बचपन से ही दूरदर्शन पर प्रोग्राम करती थी उपासना सिंह, बेहद दिलचस्प है ‘टीवी की बुआ’ का फिल्मी सफर.
Happy Birthday Upasana Singh: बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस उपासना सिंह का आज जन्मदिन है. वह 49 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी अहम बातें बताने जा रहे हैं.
Happy Birthday Upasana Singh हिन्दी सिनेमा की हास्य अभिनेत्री उपासना सिंह हर घर में ‘टीवी की बुआ’ के नाम से मशहूर हैं. सिनेमा का बड़ा पर्दा हो या छोटा पर्दा, उनका नाम किसी पहचान का मोहताज नहीं है. 29 जून को उपासना अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं.
उपासना सिंह महज सात साल की उम्र से टीवी से जुड़ गई थीं, तब से आज तक हिन्दी, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी समेत कई भाषाओं में काम कर रही हैं. वैसे तो उन्होंने कई तरह के किरदार निभाए हैं, लेकिन कॉमेडी में उनका कोई तोड़ नहीं. कपिल शर्मा के शो में जब वो बुआ के किरदार में आईं तो उन्हें जबर्दस्त सफलता मिली. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी अहम बातें-
होशियारपुर में बीता बचपन
29 जून 1974 को उपासना सिंह का जन्म पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. यहीं से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की. उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ड्रामेटिक आर्ट में मास्टर की डिग्री ली. जब वो केवल सात साल की थी तभी से स्कूल की तरफ से दूरदर्शन पर कार्यक्रम किया करती थीं.
एक्टर नीरज भारद्वाज से की शादी
उपासना ने साल 2009 में टीवी एक्टर नीरज भारद्वाज से शादी की. दोनों एक साथ ‘ए दिले नादान’सीरियल में काम कर रहे थे. दोनों को सेट पर ही प्यार हुआ और फिर वे शादी के बंधन में बंध गए.
कई भाषाओं में किया काम
साल 1988 में उपासना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत राजस्थानी फिल्म ‘बाई चली सासरे’ से की, जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक राजस्थानी, पंजाबी, गुजराती, भोजपुरी और हिन्दी फिल्में की. एक इंटरव्यू में खुद उपासना ने बताया था कि एक वक्त था जब वो दिन में 3-3 शिफ्ट किया करती थी.
इन हिन्दी फिल्मों में किया काम
उपासना सिंह ने ‘डर’, ‘लोफर’, ‘जुदाई’, ‘इश्क-विश्क’, ‘हंगामा’, ‘हलचल’, ‘एतराज’ और ‘जुड़वां-2’ जैसी कई हिन्दी फिल्मों में काम किया. फिल्म ‘जुदाई’ में महज एक डायलॉग ‘अप्पा चप्पा-चप्पा’ बोलकर ही गहरी छाप छोड़ी.
इन टीवी सीरियल्स में किया काम
फिल्मों के अलावा उपासना ने ‘सोनपरी’, ‘मायका’, ‘राजा की आएगी बारात’ जैसे सीरियल में भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी दमदार अदाकारी और कॉमेडी से फैंस का दिल जीता.