Katrina Kaif ने किया मनोज बाजपेयी की Ray का रिव्यू, ‘राजनीति’ को-स्टर के लिए बोली यह बड़ी बात

नेटफ्लिक्स पर 25 जून को रिलीज़ हुई वेब सीरीज़ Ray ने सोशल मीडिया में वाकई हंगामा बरपाया हुआ है। यूं तो इस एंथोलॉजी सीरीज़ में चार मुख्तलिफ़ कहानियां हैं, मगर जिस कहानी की सबसे ज़्यादा चर्चा हो रही है, वो मनोज बाजपेयी और गजराज राव अभिनीत हंगामा है क्यों बरपा ही है। इस कहानी को अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया है, जो इश्किया और उड़ता पंजाब जैसी फ़िल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं।

कई बॉलीवुड सेलेब्स ने मनोज बाजपेयी और गजराज राव की परफॉर्मेंस को सराहा है। अब कटरीना कैफ़ ने भी हंगामा है क्यों बरपा का शॉर्ट रिव्यू किया है। कटरीना ने मंगलवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में हंगामा है क्यों बरपा को मस्ट वॉच बताया। अभिषेक चौबे को अमेज़िंग यानी शानदार कहा। मनोज बाजपेयी को बेस्ट कहा और गजराज राव को मेस्ट्रो लिखा।

कटरीना कैफ़ और मनोज बाजपेयी प्रकाश झा की फ़िल्म राजनीति में साथ काम कर चुके हैं, जिसकी कहानी महाभारत से प्रेरित थी। फ़िल्म में रणबीर कपूर और कटरीना कैफ़ मुख्य भूमिका में थे। इनके अलावा मनोज बाजपेयी, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, नाना पाटेकर जैसे कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभायी थीं।

रे में चार कहानियों का संकलन है। पहली कहानी का शीर्षक फॉरगेट मी नॉट है, जिसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। इस कहानी में मुख्य किरदार अली फ़ज़ल और श्वेता बसु प्रसाद ने निभाये हैं। दूसरी कहानी बहरूपिया है, जिसमें मुख्य किरदार केके मेनन ने निभाया है, जबकि सहयोगी कलाकारों में बिदिता बाग, राजेश शर्मा,  दिव्येंदु भट्टाचार्य और खराज मुखर्जी हैं।

तीसरी कहानी का नाम हंगामा है क्यों बरपा है, जिसे अभिषेक चौबे ने निर्देशित किया है। इस कहानी में मनोज बाजपेयी और गजराव राव मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि रघुवीर यादव और मनोज पाहवा सहयोगी किरदारों में हैं। चौथी कहानी के नायक हर्षवर्धन कपूर और राधिका मदान हैं। चंदन रॉय सान्याल सहयोगी भूमिका में हैं। इस भाग का निर्देशन वासन बाला ने किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.