इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के लिए कौन सी ओपनिंग जोड़ी होगी बेस्ट, आकाश चोपड़ा ने बताए नाम

आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को रोहित शर्मा और शुभमन गिल ज्यादा अच्छी शुरुआत देने में सफल नहीं हो पाए थे। इसमें भी खास तौर पर गिल ने ज्यादा निराश किया था। अब भारत को 4 अगस्त से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसके लिए रोहित शर्मा के साथ किस खिलाड़ी को मौका देना सही होगा इस पर बहस जारी है। इसके अलावा अब शुभमन गिल के खेल को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वो लगातार निराश कर रहे हैं। उनकी लगातार खराब बल्लेबाजी के बावजूद सेलेक्टर्स उन्हें कब तक मौका देंगे ये भी बड़ा सवाल है।

इन सभी बातों के बीच आकाश चोपड़ा ने इस मसले पर अपनी राय दी है। उनसे यूट्यूब चैनल पर एक फैन ने पूछा कि क्या इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को शुभमन गिल की जगह केएल राहुल को मौका देना चाहिए। इसका जवाब देते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के लिए टेस्ट में दूसरे ओपनर के तौर पर गिल सही पसंद हैं। उन्होंने कहा कि, शुभमन गिल को निश्चित तौर पर खेलना चाहिए और मुझे लगता है कि, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वो पक्के तौर पर ओपनिंग कर रहे हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल बिल्कुल सही जोड़ी हैं। 


आकाश
 चोपड़ा ने कहा कि, इंग्लैंड के खिलाफ भारत में खेले गए घरेलू टेस्ट सीरीज में वो रन नहीं बना पाए लेकिन गिल सही विकल्प थे। अगर हम पीछे मुड़कर देखें तो रास्ता हमेशा पीछे देखने वाले शीशे पर बेहतर दिखता है लेकिन जिसे भी टीम चुननी है उसे आगे देखना होगा, पीछे नहीं। भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है और आकाश चोपड़ा का मानना है कि, इस टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को कम से कम एक मैच में जरूर ओपनिंग करनी चाहिए। वहीं शुभमन गिल को अगर मौका नहीं मिलता है तो फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मयंक अग्रवाल को मौका देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.