Sensex, Nifty लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद; IOC, ONGC, Kotak Mahindra Bank के शेयर लुढ़के
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार दूसरे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 185.93 अंक यानी 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 52,549.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह NSE Nifty 66.25 अंक यानी 0.42 फीसद की टूट के साथ 15,748.45 अंक के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी पर IOC, ONGC, Hindalco, Kotak Mahindra Bank और Coal India के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिलेगा। दूसरी ओर, Power Grid Corp, Cipla, HUL, NTPC एवं Divis Labs के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई।
जानिए सेक्टर्स का हाल
एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर लाल निशान के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक, मेटल, ऑटो और पीएसयू बैंक में एक-एक फीसद की गिरावट दर्ज की गई।