दूसरे देशों को मुफ्त मिलेगा Co-WIN, प्रधानमंत्री मोदी ने दिया ये निर्देश- CEO आर एस शर्मा

Co-WIN प्लेटफार्म को भारत में तो सफलता मिली ही अब इसे दूसरे देशों के लिए भी उपलब्ध कराने की बात हो रही है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने Co-WIN का ओपन सोर्स वर्जन तैयार करने का निर्देश दिया और इसकी आवश्यकता जिन देशों को है उन्हें मुफ्त उपलब्ध कराने को कहा है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकरण (National Health Authority, NHA) और Co-WIN प्लेटफार्म के चीफ एक्जीक्यूटीव ऑफिसर (CEO) आर एस शर्मा (Dr RS Sharma) ने सोमवार को यह जानकारी दी।  

कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के वर्चुअल समिट में CEO ने बताया ‘सेंट्रल एशिया , लैटिन अमेरिका और अफ्रीका से 50 देशों ने Co-WIN जैसे सिस्टम में रुचि प्रकट की। हमारे प्रधानमंत्री ने हमें इसका ओपन-सोर्स वर्जन विकसित कर उन देशों को मुफ्त उपलब्ध कराने को कहा है जिन्हें यह सुविधा चाहिए।’ 5 जुलाई को Co-WIN प्लेटफार्म के चीफ ने कहा था कि वे ग्लोबल कॉन्क्लेव आयोजित करने वाले हैं जहां दुनिया को बताएंगे कि यह किस तह काम करता है और इसे कैसे विकसित किया गया।

16 जनवरी से देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक कुल 32,36,63,297 खुराक दी जा चुकी है। अमेरिका में 8 दिसंबर से वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई और अब तक 32,33,27,328 खुराकें दी गई हैं वहीं ब्रिटेन (United Kingdom), जर्मनी (Germany), इटली (Italy) और फ्रांस (France) में अब तक क्रमश: 7,67,74,990, 7,14,37,514, 4,96,50,721 और 5,24,57,288 खुराकें दी गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.