Unlock Guidelines: देश के कई राज्यों में आज से लॉकडाउन में छूट, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

 भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। दूसरी लहर के कम होने के साथ ही कुछ राज्यों ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों में राहत दी है और कई राज्य इस पर विचार कर रहे हैं। अनलॉक 5 के तहत दिल्ली सरकार ने सोमवार से होटल, जिम आदि को खोलने की छूट दे दी है। राजस्थान में लोगों को शर्तों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति दी है। जबकि इसके उलट तमिलनाडु सरकार ने 5 जुलाई तक कोरोना लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया है।

दिल्ली

दिल्ली में सोमवार से होटल, बैंक्वेट हाल, जिम आदि को खोलने और शादी समारोह आयोजित करने की छूट दी गई है। जिम व योग संस्थान को पचास फीसद क्षमता के साथ शुरू करने की इजाजत दी गई है। इससे पहले दिल्ली में पब्लिक पार्को, उद्यानों और गोल्फ क्लब को 21 जून से खोलेने की अनुमति दी गई थी, साथ ही रेस्टोरेंट आदि को भी 50 फीसद बैठने की क्षमता के साथ सुबह आठ बजे से रात 10 बजे खुलने की छूट दी गई थी। हालांकि सिनेमा हाल, एंटरटेनमेंट पार्क, स्पा, स्विमिंग पूल, स्कूल, कालेज और कोचिंग इंस्टीट्यूशन पर रोक जारी रहेगी।

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है। हालांकि, प्रदेश में रात का कर्फ्यू जारी रहेगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है। प्रदेश में अब 35 जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया है। पहली बार एक्टिव केस की संख्या घटकर एक हजार के नीचे आ गई है। ऐसी स्थिति में फिलहाल रविवार को भी कोरोना कर्फ्यू लगाना औचित्यहीन लग रहा है।

राजस्थान

राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन में और ढील देते हुए ऐसे लोगों के शर्तों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति दी है। जिनकों कम से कम एक कोरोना वैक्सीन की डोज लगी हो। शादी समारोह आयोजित करने वाले स्थानों को 1 जुलाई से खोलने की इजाजत दी गई है। सरकारी कार्यालय अब सायं 7 बजे तक खुल सकेंगे। वहीं, जिन व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों को टीके की कम से एक खुराक लग चुकी है वे 3 घंटे अतिरिक्त यानी सायं 7 बजे तक खुले रह सकेंगे।

असम

असम सरकार ने कोरोना लॉकडाउन को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार नए मामलों की संक्या के आधार पर राज्यों को तीन श्रेणियों- हाई पॉजिटिविटी दर वाले जिले, कम पॉजिटिविटी दर वाले जिले और सुधार वाले जिलों में बांटा गया है। हाई पॉजिटिविटी दर वाले वाले जिलों के लिए कर्फ्यू 24 घंटे लागू रहेगा। वहीं उससे थोड़ा कम पॉजिटिव केस वालों के लिए कर्फ्यू दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। जबकि जिन जिलों में कोरोना के मामले बहुत कम हैं वहां पर कर्फ्यू शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। आदेश के अनुसार, कुल कंटेनमेंट जिलों में सभी सार्वजनिक और निजी परिवहन की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। हालांकि, माल की आवाजाही जारी रहेगी।

कर्नाटक

कर्नाटक में चार महीने से अधिक समय के बाद, कोरोना से संबंधित मौतों की संख्या 100 से नीचे दर्ज की गई है। कोरोना के नए मामलों में गिरावट को देखते हुए राज्या सरकार ने लॉकडाउन की पाबंदियों को कम कर दिया है। राज्य सरकरा ने शर्तों के साथ शादी समारोह की अनुमति दी है। इसके तहत बैंक्वेट हाल, होटल में लोगों की संख्या को 40 तक सीमित कर दिया है।

तमिलनाडु

तमिलनाडु सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर लागू लॉकडाउन को बढ़ाकर 5 जुलाई तक कर दिया है। हालांकि, इसके साथ ही लोगों को थोड़ी राहत भी दी गई है। सरकार ने राज्य के चार जिलों चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टु और तिरुवल्लुवर में प्राइवेट कंपनियों के 100 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दे दी है।, जबकि शॉपिंग मॉल्स 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे।

आंध्र प्रदेश

राज्य के जिन 8 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 5 फीसद से कम है, वहां कर्फ्यू में सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक ढील दी गई है। रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। रात 9 बजे के बाद शराब की दुकानें, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानें बंद रहेंगी। आदेश 1-7 जुलाई तक लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.