Indian Idol 12 जावेद अख्तर ने की तारीफ तो फिर ट्रोल हुईं शनमुखप्रिया, लोग बोले- ‘50 रुपए काट इसके ओवर चिल्लाने के’
सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 की एक कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया सोशल मीडिया पर लगातार आलोचनाओं की शिकार हो रही हैं। पिछले कुछ हफ्तों से शनमुखप्रिया को उनकी अलग तरह की गायकी की वजह से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में इंडियन आइडल 12 के मंच पर बॉलीवुड के फेमस लेखक जावेद अख्तर पहुंचे और उन्होंने शनमुखप्रिया की जमकर तारीफ की जिसके बाद कंटेस्टेंट एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गई हैं। और इतना ही नहीं लोग जोवद अख्तर की भी आलोचना कर रहे हैं।
ट्विटर पर लोग तमाम तरह के मीम्स शेयर शनमुख का मज़ाक उड़ा रहे हैं और उन्हें सीज़न की सबसे बेकार कंटेस्टेंट बता रहे हैं। वहीं शनमुखप्रिया की इतनी तारीफ करने के लिए लोग जावेद अख्तर को भी ट्रोल कर रहे हैं। एक यूज़र ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘जावेद अख्तर साहब आपको पैसे देकर इनवाइट किया गया इंडियन आइडल 12 में तो क्या आपको कुछ भी बोलने का और किसी के ईगो पर सवाल उठाने का लाइसेंस मिल गया? शनमुखप्रिया को सुधारने की जगह आप उसकी गलत तारीफ कर रहे हैं। ये ठीक नहीं है’।
आपको बता दें कि जावेद साहब स्पेशल एपिसोड में शनमुखप्रिया ने खास जावेद अख्तर की फरमाइश पर ‘मैं हूं झूम झूम झूम झूम झुमरू’ गाना गाया था। कंटेस्टेंट का गाना सुनकर जावेद अख्तर हैरान रह गए थे। शनमुखप्रिया की परफॉर्मेंस के बाद जावेद अख्तर ने कहा, ‘मैंने आपके कई गाने यूट्यूब पर देखे हैं और आज मैं तुम्हें लाइव गाते हुए देख रहा हूं। सोशल मीडिया पर तुम्हारे बारें में क्या रिएक्शन है। मैं यह समझता हूं कि तुम्हारी काफी बुराई होनी चाहिए। लोग तुम्हारे खिलाफ बोलते होंगे। वो तुम्हें बैन करने की मांग भी करते होंगे। कोई भी लड़की जो इतनी स्मार्ट हो,जितनी तुम हो। इतनी कॉम्पिटेंट हो, जितनी तुम हो। जो इतनी कॉन्फिडेंट हो, जितनी तुम हो। वो हिंदुस्तान के मर्दों को अच्छी नहीं लगती। उनको कौनसी लड़की पसंद आती है, जो थोड़ी सी झिझकती हो, शर्मीली हो। जो सोचती हो मैं ठीक से कर पाउंगी या नहीं लेकिन तुम कहती है कि मुझसे बेहतर कोई नहीं कर पाएगा।’