Rakhi Sawant ने अपनी जिंदगी के लिए सलमान खान का किया शुक्रिया, कहा- ‘मैं उनके पैर धोना चाहती हूं, ये मेरा सपना है’
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री राखी सावंत आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। वह अक्सर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान की तारीफ भी करती रहती हैं। राखी सावंत ‘दबंग खान’ की तारीफ करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। साथ ही अपने करियर का पूरा श्रय भी सलमान खान और उनके भाइयों को देती हैं। अब एक बार फिर से राखी सावंत ने सलमान खान को लेकर बड़ी बात बोली है।
राखी सावंत ने अब कहा है कि वह सलमान खान और उनके परिवार के पैर धोना चाहती हैं। राखी सावंत ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपने पति, करियर और सलमान खान को लेकर ढेर सारी बातें कीं। राखी सावंत ने कहा है कि वह इस जिंदगी के लिए सलमान खान की ऋणी हैं और उनके लिए कुछ भी कर सकती हैं।
राखी सावंत ने कहा, ‘सलमान जी की मैं बहुत शुक्रजुगार हूं इस जन्म के लिए, मेरा सपना है कि मैं सलमान जी के पैर धोना चाहती हूं। जैसे मैं अपनी मां के पैर धोती हूं, वैसे ही मैं सलमान खान, उनके परिवार, मां-बाप, सोहेल जी के पैर धोना चाहती हूं। यह मेरा सपना है।’ राखी सावंत ने ऐसा करने की वजह को भी बताया है। उन्होंने कहा है कि सलमान खान ने उनकी मां के इलाज के लिए काफी मदद की है।
राखी सावंत ने कहा, ‘सलमान खान ने मुझे मेरी मां दी है। बिग बॉस से बाहर आने के बाद मेरे पास पैसा नहीं था। मैं बहुत परेशान थी। थोड़ा पैसा भी नहीं था, जो भी था वो मेरे पति और भाई ने मां के इलाज में खर्च कर दिया था। ऐसे में डॉक्टर ने मेरी मां का अर्जेंट ऑपरेशन करने को बोल दिया। फिर मैंने सलमान जी को बोला तो उन्होंने कैंसर का नंबर वन डॉक्टर बुलाकर मेरी मां की सर्जरी करवाई और तीन-चार हफ्ते अस्पताल में रखा। बहुत खर्चा हुआ।’
राखी सावंत ने आखिरी में कहा, ‘इसलिए मैं इस जन्म में सलमान जी की ऋणी हूं। उनके लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं। वह मेरे गॉडफादर हैं।’ इसके अलावा राखी सावंत ने अपने पति रितेश को लेकर भी ढेर सारी बाते की हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस 14 में राखी सावंत ने अपने खेल और रणनीति से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। शो में उनका बहुत से कंटेस्टेंट्स के साथ काफी विवाद भी देखने को मिला था।