न्यूयॉर्क में रणबीर कपूर ने कर दिया था ऐसा ‘कांड’, फिर डर के मारे निकल गई थी जान!

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अब भले ही शांत और शर्मिले शख्स हों, लेकिन बचपन में एक्टर बहुत शरारती थे। ये कहना है ख़ुद रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर का। नीतू ने हाल ही में सोनी टीवी के डांसिंग रिएलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में शिरकत की। इस दौरान नीतू ने बताया कि बचपन में बहुत सीधी थीं, जब्कि रणबीर कपूर बहुत शैतान थे। एक्ट्रेस ने बताया ‘मैं रणबीर से बोलकर जाती थी कि रिद्धिमा को परेशान मत करना, लेकिन मेरे बाहर निकलते ही वो रिद्धिमा को बहुत परेशान करता था’। इस दौरान एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर के एक ऐसे कांड के बारे में बताया जिस करने के बाद ख़ुद एक्टर की डर के मारे जान निकल गई थी। ये तब की बात है जब रणबीर बहुत छोटे थे।

नीतू ने बताया, ‘रणबीर बहुत शरारती थी मुझे याद है हम उसे कार गिफ्ट करते थे तो वो तोड़ देता था, उस कार से खेलने की बजाय उसे ये देखना होता था कि इसके अंदर क्या है, ये बनी कैसे है। एक बार हम लोग अमेरिका में थे वहां रणबीर को फायर अलार्म दिखा, उसके दिमाग में सवाल आया कि अगर मैं ये फायर अलार्म बजा दूंगा तो क्या होगा और उसने फायर अलार्म बजा दिया। इसके बाद वहां ढेर सारी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आ गईं और रणबीर बुरी तरह डर गया और दादी के पास चला और उनसे रिक्वेस्ट करने लगा कि वो किसी को न बताएं कि ये उसने किया है’।

नीतू ने करियर को लेकर किया ये खुलासा…

‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के सेट पर नीतू ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर मज़ेदार किस्से सुनाए और खुलासे किए। अपने करियर और शादी के बार में एक खुलासा करते हुए नीतू कपूर ने बताया कि फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्सूर यश चोपड़ा ने उन्हें ‘सिलसिला’ फिल्म ऑफर की थी, लेकिन एक्ट्रेस ने फिल्म करने से साफ इनकार कर दिया था। बाद में इस फिल्म में रेखा और जया बच्चन को कास्ट किया गया। लेकिन नीतू ने ये ऑफर क्यों ठुकराया इसके पीछे भी बड़ी वजह थी। दरअसल, नीतू और ऋषि कपूर की शादी होने वाली थी, इसलिए नीतू ने फिल्म करने से मना कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.