नासिक में रेव पार्टी, बॉलिवुड के ऐक्टर्स और कोरियॉग्रफर्स सहित बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट पुलिस हिरासत में

महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (nasik) में एक बंगले में चल रही रेव पार्टी (rave party) छापा मार कर पुलिस ने महिला पुरुष सहित कुल 22 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस को इस पार्टी से नशीले पदार्थ सहित नगदी भी मिली है।

सूूूत्रों के अनुसार इस हाई प्रोफ़ाइल रेव पार्टी में बॉलिवुड (bollywood) से जुड़े चार लोग भी शामिल थे। जिसमें एक्टर (actor) और कोरियोग्राफर (choreographer) भी हैं। एक महिला एक्टर बिग बॉस (bigg boss) की पूर्व कंटेस्टेंट भी रह चुकी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक छापेमारी की कार्रवाई खुद नासिक ग्रामीण के एसपी सचिन पाटिल ने रात में 2 बजे की। पार्टी में शामिल लोग अवैध रूप से ड्रग्स (drugs) सहित हुक्का (hukkah) ले रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया।

हिरासत में लिए गए लोगों में 10 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। नासिक पुलिस ने सभी 22 लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनका मेडिकल टेस्ट भी कराया गया लेकिन रिपोर्ट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। जिस बंगले में पार्टी चल रही थी पुलिस की छापेमारी के बाद उसे सील कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.