भाजपा संगठन में बदलाव, भाबेश कलिता और शारदा देवी बने असम और मणिपुर के अध्यक्ष

दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में अहम बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी और सरकार के बीच समन्वय पर चर्चा की गई। इसके साथ ही वैक्सीनेशन और उप्र सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा का रणनीति पर चर्चा की गई। भाजपा ने भाबेश कलिता और शारदा देवी को क्रमशः अपनी असम और मणिपुर इकाइयों के अध्यक्ष के रूप में नामित किया।

इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहें। इसके अलावा बैठक में उप्र के शीर्ष भाजपा नेता भी शामिल हुए।

सूत्रों ने कहा कि पार्टी मुख्यालय में हो रही इस बैठक में कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया, जिनमें संगठनात्मक प्रभार संभालने वाले भी शामिल थे। सत्तारूढ़ पार्टी के नेता पिछले कुछ समय से कई मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं, जिनमें COVID-19 टीकाकरण से लेकर विभिन्न राजनीतिक मामले शामिल हैं। कई बार पीएम मोदी भी इन बैठकों में शामिल हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.