कोरोना वायरस से जंग जारी, भारत ने अब तक किए गए 40 करोड़ COVID-19 टेस्ट: आइसीएमआर

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए वैक्‍सीन के साथ-साथ कोविड-19 की जांच पर भी विशेष ध्‍यान दिया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने शनिवार को कहा कि भारत ने जून के महीने में प्रति दिन औसतन 18 लाख से अधिक कोविड-19 टेस्ट किए गए है। अब तक 40 करोड़ कोवीड-19 टेस्ट हुए है। पूरे देश भर में 1 जून, 2021 तक 35 करोड़ COVID-19 टेस्ट हुए थे। जो अब बढ़ कर 40,18,11,892 हो गया है।

आईसीएमआर के महानिदेशक, प्रोफेसर बलराम भार्गव ने कहा कि परीक्षण में तेजी से कोविड-19 मामलों की शीघ्र पहचान और प्रभावी उपचार हुआ है। उन्होंने कहा कि यह जांच इस बात की गवाही देते है कि भारत ‘टेस्ट, ट्रैक, ट्रेस, ट्रीट और टेक्नोलॉजी के उपयोग’ को लागू करने में सफल रहा है। जो हमें कोरोना महामारी के फैलने को रोकने में मदद करेंगा।

कोरोना की दूसरी लहर अब कुछ थमने लगी है, तो वही कोरोना की तीसरी को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। कोरोना के नए वैरिएंट ने तो सरकार और लोगों को चिंता में डाल दिया है। भारत सरकार कोरोना की तीसरी लहर को लेकर पहले से ही अलर्ट पर है। देश में वैक्सीनेशन की गति दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है। देश भर में कोरोना के नए मामलों में लगातार काफि कम आ रही है।

पिछले 24 घंटों में वैक्सीनेशन , कोरोना के नए मामलें, मौतें और डिस्जार्ज मरिजों के आंकड़े 

भारत कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में आगे बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में 61,19,169 वैक्सीन लगाई गईं, अब वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 31,50,45,926 हो गया है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के कुल 48,698 मामले आए है, जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,01,83,143 हो गई है। कोरोना के कुल 64,818 मरिजों को पिछले 24 घंटों मे डिस्चार्ज किया गया है। अब तक कुल 2,91,93,085 मरिजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। तो वहीं 1,183 मौत हुई है जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 3,94,493 हो गई है। कोरोना ने अप्रैल-मई महीने में काफी तबाही बचाई थी। इस दौरान, कोरोना की संख्या रोज नए-नए रिकॉर्ड बना रही था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.