Rajinikanth के दामाद धनुष डेढ़ सौ करोड़ रुपए में बनवा रहे हैं चेन्नई में नया घर, जानें क्या-क्या होगा खास

धनुष अपना नया घर चेन्नई में बनवा रहे हैंl अब कहा जा रहा है कि चेन्नई में पोएस गार्डन में घर के लिए व डेढ़ सौ करोड़ रुपए खर्च करने वाले हैंl यह एक चार मंजिला घर होगाl इसी इलाके में उनके ससुर रजनीकांत भी रहते हैंl हाल ही में धनुष ने इस जगह की भूमि पूजन भी की हैl रजनीकांत भी भूमि पूजन पर पहुंचे थेl

अब लोकप्रिय तमिल चैनल वालाईपेचू के अनुसार धनुष अपने घर पर 19000 स्क्वायर फीट का 4 मंजिला घर बनवा रहे हैंl इसे बनाने में 150 करोड़ रुपए की लागत आएगीl धनुष वर्तमान में अमेरिका में है और वह एक वेब सीरीज की शूटिंग कर रहे हैंl इस वेब सीरीज का नाम द ग्रे मैन हैंl वहां से आने के बाद वह तमिल फिल्म में काम करेंगेl इस फिल्म का निर्देशन कार्थिक नरेन करनेवाले हैl

द ग्रे मैन के बारे में धनुष ने कहा है, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि मैं नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द ग्रे मैन में काम करूंगाl इसमें मेरे अलावा रायन कोसलिंग और क्रिस एवांस की अहम भूमिका होगीl इसका निर्देशन द रुसो ब्रदर्स करेंगेl मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होकर अच्छा महसूस कर रहा हूंl यह एक धमाकेदार एक्शन वेब सीरीज होगीl मेरे प्रशंसकों का आभार, जो पूरे विश्व में फैले हुए हैं और मुझे प्यार और सपोर्ट देते हैंl आप हमेशा मेरे साथ रहे हैंl’

धनुष आनंद एल राय की फिल्म ‘अतरंगी रे’ में भी नजर आएंगेl इस फिल्म में उनके अलावा अक्षय कुमार और सारा अली खान की भी अहम भूमिका है। धनुष ने कई फिल्मों में काम किया हैl पिछले वर्ष उनकी फिल्म के गाने ‘राउडी बेबी’ ने सबसे ज्यादा पसंद किए जाने का रिकॉर्ड बनाया हैl धनुष सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते है जो कि बड़ी तेजी से वायरल होती हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published.