बजाज ने ट्रेडमार्क करवाया Freerider नाम, क्या कंपनी ला रही है नई इलेक्ट्रिक बाइक?
प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो भारत में एक नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने Freerider नाम को ट्रेडमार्क फाइल किया है। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की पेटेंट डिजाइन व ट्रेडमार्क वेबसाइट की ताजा लिस्टिंग से इस बात का खुलासा हुआ है। आपको बता दें कंपनी ने 1 मार्च 2021 को इस ट्रेडमार्क के लिए अप्लाई किया था, जिसे 21 जून को हरी झंडी मिली है।
फिलहाल, कंपनी ने इस नाम को किस प्रोडक्ट के लिए ट्रेडमार्क किया है, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Freerider एक बैटरी से चलने वाली कंपनी की पहली मोटरसाइकिल हो सकती है। जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ने इस साल की शुरुआत में भारत में अपने Fluor और Bajaj Fluir के नाम को भी रजिस्टर्ड किया था। कहा तो ये भी जा रहा है कि इस नाम को भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।
माना जा रहा है कि बजाज e-pilen प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपनी खुद की मोटरसाइकिल के लिए करे और इसे फ्रीराइडर का नाम दे। आज के दौर में सभी दोपहिया कंपनी अपने स्कूटर और मोटरसाइकिल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिल रही है। ऐसे में यह बजाज के ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सॉफ़्टवेयर का नाम भी हो सकता है। फिलहाल ये तो समय ही बताएगा की इन बातों में कितनी सच्चाई है।
गौरतलब है कि बजाज ऑटो के पास चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में एक मात्र ऑप्शन है। इस स्कूटर को भारतीय बाजार में काफी शानदार प्रतिक्रिया मिली है। लेकिन लिमिटेड प्रोडक्शन कैपेसिटी और उपलब्धता के चलते इसकी सीमित यूनिट्स ही बिक पा रही हैं। भारत सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर इंसेटिव को बढ़ाया है, जिससे बैटरी से चलने वाले वाहनों की बिक्री रफ्तार पकड़ सकती है।