Live : कोरोना का खतरा बरकरार, बरतनी होगी सावधानी, देश में डेल्टा प्लस के मामले बढ़े, सरकार ने कही यह बात

 देश कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से अभी पूरी तरह उबर भी नहीं पाया है कि तीसरी लहर का खतरा मंडराने लगा है। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश में डेल्टा प्लस के मामले बढ़कर 48 हो गए हैं। राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एसके सिंह ने कहा कि देश में आठ राज्य हैं जहां डेल्टा वरिएंट के 50 फीसद से अधिक केस मिल चुके हैं। इन राज्‍यों में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि मई के पहले हफ्ते में देश के 531 जिलों में रोजना 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। जून के पहले हफ्ते में यह आंकड़ा 262 जिलों (हर एक में) तक सिमट गया। मौजूदा वक्‍त में देश के महज 125 जिलों में 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना के 51,666 मामले दर्ज़ किए गए हैं। पिछले एक हफ्ते में कोरोना मामलों में 24 फीसद की कमी आई हैं। सक्रिय मामलों की संख्या भी 6,12,000 पर सिमट गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.7 फीसद पर पहुंच गई है। हम रोजाना 17.58 लाख कोविड टेस्ट कर रहे हैं। देश में अब तक 31,13,18,355 वैक्सीन की डोज दी गई है। बीते कुछ घंटे में ही देश में 34 लाख से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अभी वैक्‍सीन की डेढ़ करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं। यही नहीं 47 लाख से अधिक डोज पाइप लाइन में हैं। केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटे में करीब 60,73,000 वैक्सीन की डोज दी गई। देश में धीरे-धीरे कोरोना प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है। चूंकि कोरोना वायरस अभी भी गया नहीं है इसलिए सभी लोग मास्क को पहने रखें। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक देश में एक दिन में कोविड-19 के 51,667 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,01,34,445 हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1,329 और लोगों की मौत के बाद महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3,93,310 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.