25 जून 2021 का राशिफल…
मेष– तेजी से आगे आने की कोशिश बनाए रखेंगे. करियर कारोबार में भाग्य बलवान रहेगा. आत्मविश्वास से सफलता मिलेगी. कामकाज की राह आसान होगी. सबका सहयोग मिलेगा.
वृष– धैर्य और विश्वास से आगे बढ़ते रहेंगे. आकस्मिक घटनाक्रम का सहजता से सामना करेंगे. करीबियों का सहयोग मिलेगा. स्मार्ट डिले की नीति अपनाएंगे. रहन सहन संवार पर रहेगा.
मिथुन– महत्वपूर्ण कार्यों को आज ही पूरा करने का प्रयास रखें. अनुकूलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. साझा संवाद प्रभावी रहेंगे. भूमि भवन के मामले गति लेंगे. तेजी रखेंगे. जोखिम न लें.
कर्क– परिश्रम से प्रभाव बनाने में सफल होंगे. निवेश की संभावनाओं को बल मिलेगा. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. रुटीन बनाए रखें. आय व्यय सामान्य रहेगा. सामर्थ्य के अनुसार ही जिम्मेदारी लें.
सिंह– उत्साहित रहेंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. आवश्यक कार्यों को आज ही पूरा करने का प्रयास करें. नवाचार पर जोर रहेगा. प्रतिस्पर्धा की भावना को बल मिलेगा. लाभ संवार पर रहेगा.
कन्या– सीमाओं को जानकर आगे कदम बढ़ाएं. निजी मामलों में सक्रियता बढ़ सकती है. भवन वाहन में रुचि लेंगे. सुख संसाधन बढे़ंगे. परिजन सहयोगी रहेंगे. जिद और जल्दबाजी से बचें.
तुला– सबसे मेलजोल बढ़ाने का भाव रहेगा. लोगों काम निकालने में सफल होंगे. शुभ सूचना प्राप्त होगी. आवश्यक कार्य आज ही पूरा करें. संपर्क प्रभावी रहेगा. करियर कारोबार संवार पर रहेंगे.
वृश्चिक – साज संवार बढ़ेगी. व्यक्तिगत प्रयासों में प्रभावी रहेंगे. आर्थिक मजबूती का अनुभव होगा. सफलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. वचनबद्धता बढ़ेगी. तेजी से कार्य पूरे करेंगे.
धनु– निसंकोच आगे बढ़ने का समय है. दीर्घकालीन योजनाओं में गति आएगी. सफलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. नए लोगों से सहज रहेंगे. लोकप्रियता और सृजनात्मकता बढ़ेगी.
मकर– क्षणिक लाभ में आने से बचें. समय सामान्य फलकारक है. पूर्व मामले उभर सकते हैं. कामकाज में सहजता रहेगी. निवेश बढ़ा हुआ रह सकता है. करीबियों पर भरोसा बनाए रखें. धैर्य रखें.
कुंभ– आवश्यक कार्यों को आज ही पूरा करें. देरी से मामले लंबित रह सकते हैं. सफलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. लाभ पर फोकस बनाए रखेंगे. दिन बड़े प्रयासों को गति देने वाला है.
मीन– प्रतिभा प्रदर्शन से करियर कारोबार में सफलता बढेगी. जिम्मेदारों का समर्थन प्राप्त होगा. पद पदोन्न्ति की संभावना बनी हुई है. तेजी से कार्य पूरे करें. लाभ संवार पर रहेगा. बड़ा सोचेंगे.