Gold Price Today: सोना हो गया सस्ता, चांदी के दाम में तेजी, जानिए क्या हो गई हैं नई कीमतें
शुक्रवार यानी 25 जून को राष्ट्रीय राजधानी में Gold की कीमत में गिरावट दर्ज की गई, जबकि Silver के दाम में बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज सोना 66 रुपये की गिरावट के साथ 46,309 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में सोना 46,375 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज, सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज), तपन पटेल के अनुसार, ‘दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमतों में 66 रुपये की गिरावट देखी गई, जो COMEX पर सोने की कीमतों में रात भर की कमजोरी को दर्शाता है।’
चांदी आज 332 रुपये उछलकर 67,248 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 66,916 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों मामूली तेजी के साथ क्रमश: 1,782 डॉलर प्रति औंस और 26.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे। पटेल ने कहा, ‘मजबूत डॉलर के साथ मिले-जुले वैश्विक संकेतों से सोने की कीमतों में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव हो रहा है।’