बोईसर | गौ तस्करों के बढ़ते आतंक से गौ भक्त उतरे गायों की रक्षा में,तस्करों के भागने के रास्ते किये ब्लॉक, रात भर देते है पहरा
पालघर जिले के बोईसर पूर्व में रूपरजत पार्क,ओसवाल वंडरसिटी में गौ तस्करों का आतंक बढ़ गया है । तस्कर पहले क्षेत्र की रेकी कर मौका देखकर गाय को इंजेक्शन मारकर बेहोश कर देते है फिर उसे उठाकर ले जाते है जिसे देखकर रूपरजत पार्क से बाहर निकलने वाले तीन रास्ते है जिसमे से दो मार्गो को बंद कर एक ही रास्ता खुला रखा था पर तस्करों ने मौका देखकर उन रास्तों को फिर से खोल दिया । अभी फिर से तस्करों के बढ़ते आतंक को देखते हुए गौ भक्त व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मिलकर फिर से तस्करी के उन दोनों रास्तों को बंद कर दिया है व रातभर गायो की रक्षा के लिए पहरा भी देते है ।
आपको बता दे कि रूपरजत पार्क में बड़ी मात्रा में गाय है .पहले भी इधर कई बार गौ तस्करी की घटना सामने आई थी,क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोग भी गायो की सुरक्षा हेतु निगरानी रखते है । एक-दो बार तो तस्कर हाथ मे आते आते भागने में कामयाब हुए । प्रशासन की उदासीनता से गौ तस्करों के हौसले बुलंद है ।