रूस ने ब्रिटेन को चेतावनी दी, कहा- कालासागर में हमारी सीमा में घुसपैठ करने की ना करो कोशिश
कालासागर में ब्रिटेन के विध्वंसक युद्धपोत के आने के बाद रूस आक्रामक हो गया है। उसने आरोप लगाया है कि ब्रिटेन जानबूझकर उकसाने वाली कार्रवाई कर रहा है। यही नहीं उसने इस संबंध में मास्को में ब्रिटेन के राजदूत को तलब किया और अपनी नाराजगी जताई। रूस ने कहा है कि ब्रिटेन कालासागर में उसकी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश न करे और उकसाने वाली कार्रवाई से बचे। ब्रिटेन ने रूस के आरोपों को गलत बताया और कहा कि उसका युद्धपोत यूक्रेन की सीमा में था।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि यह जानबूझकर की गई कार्रवाई है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने कहा है कि उनके युद्धपोत पर कोई फायरिंग नहीं की गई है। ज्ञात हो कि रूस ने विगत दिवस दावा किया था कि ब्रिटेन का विध्वसंक युद्धपोत कालासागर में उसकी सीमा में घुस रहा था, उसको रोकने के लिए चेतावनी फायरिंग की गई और उसके रास्ते में बम बरसाए गए। 3
वहीं दूसरी ओर रूस और यूरोपीय संघ के बीच रिश्तों पर जमी बर्फ अब पिघलती दिखाई दे रही है। जर्मनी और फ्रांस ने रूस से साथ में संबंधों को सुधारने और मजबूत करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है। वहीं दूसरी ओर रूस ने भी आगे बढ़कर इसका स्वागत किया है। मालूम हो कि बीते कुछ महीनों में रूस और ईयू में काफी तनातनी देखने को मिली थी। अब फ्रांस और जर्मनी ने मिलकर रूस के साथ एक शिखर वार्ता करने का मन बनाया है। क्रेमलिन ने कहा है कि इस तरह की शिखरवार्ता की दोनों ही तरफ से काफी जरूरत थी।