Happy Birthday Karisma Kapoor: ‘अनाड़ी’ बन करिश्मा कपूर ने जीता था लोगों का दिल, बनीं कपूर खानदान की ‘हिट’ बेटी

 करिश्मा कपूर बॉलीवुड के कपूर खानदान की पहली बेटी हैं जिसने अपने अभिनय से हिंदी सिनेमा में न केवल अपनी अलग छाप छोड़ी बल्कि सिनेमा में कदम रखने वाली कई अभिनेत्रियों के लिए प्रेरणा भी बनीं। करिश्मा कपूर अब भले ही पूरी तरह से सिनेमा में सक्रिय न हों, लेकिन उन्होंने 90 के दशक में एक से बढ़कर अच्छे और मुश्किल किरदारों से दर्शकों के दिलों को जीता है।

25 जून, 1974 के कपूर खानदान में जन्मीं करिश्मा वरिष्ठ अभिनेता रणधीर कपूर की बड़ी बेटी हैं। मुंबई से पढ़ाई करने के बाद साल 1991 में जब 17 साल की करिश्मा ने फिल्म ‘प्रेम कैदी’ से अभिनय की शुरुआत की तो किसी ने भी नहीं सोचा था कि उनके अभिनय की चर्चा हर कोई करेगे। उन्होंने पहली ही फिल्म में काफी सुर्खियां बटोरी थीं। करिश्मा कपूर ने इसके बाद ‘पुलिस ऑफिसर’, ‘निश्चय’, ‘सपने साजन के’ और ‘जिगर’ सहित कई फिल्मों में काम किया।

अभिनेत्री के करियर ने रफ्तार साल 1993 में पकड़ी, जब उन्होंने फिल्म ‘अनाड़ी’ की। करिश्मा कपूर की यह बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इसके बाद उन्होंने ‘शक्तिमान’ और ‘धनवान’ जैसी फिल्मों में काम किया। करिश्मा कपूर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा फिल्में गोविंदा के साथ की हैं। खास बात यह है कि दर्शकों ने गोविंदा और करिश्मा कपूर की जोड़ी को पर्दे पर इतना पसंद किया कि इन दोनों की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हैं।

गोविंदा और करिश्मा कपूर ने मिलकर ‘राजा बाबू’, ‘दुलारा’, ‘खुद्दार’, ‘कुली नंबर वन’, ‘साजन चले सुसराल’ और ‘हीरो नंबर वन’ सहित कई सुपरहिट फिल्में दीं। करिश्मा कपूर को साल 1997 में आई फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है। करिश्मा प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। फिर चाहे उनके अफेयर हो या फिर उनकी शादी हो।

करिश्मा कपूर अपनी फिल्म ‘हां मैंने भी प्यार किया’ के सह-कलाकार अभिषेक बच्चन के साथ रिश्ते थीं। इन दिनों ने अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर उन्होंने सगाई की। लेकिन चार महीने बाद यह सगाई टूटी गई थी। हालांकि उसी साल करिश्मा कपूर ने दिल्ली के उद्योगपति संजय कपूर से शादी की, लेकिन यह शादी ज्यादा नहीं चल सकी और दोनों का तलाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.