WTC फाइनल के लिए विराट कोहली के सुझाव को माइकल वॉन ने बेकार करार दिया, कही ये बातें
आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई पहलूओं पर बात की। वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने इस टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर भी सवाल उठाए और कहा कि, विनर का फैसला बेस्ट ऑफ थ्री यानी तीन मैचों की सीरीज के जरिए किया जाना चाहिए। वहीं विराट कोहली के इस सुझाव पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इस आइडिया को बेकार करार दिया। उन्होंने कहा कि, आइसीसी का मौजूदा फॉर्मेट बिल्कुल सही है और इसमें उन्हें कोई कमी नजर नहीं आ रही है।
विराट कोहली ने मैच के बाद हुए वर्चुअस प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि मैं इसका पक्ष में कतई नहीं हूं कि दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम का फैसला सिर्फ एक फाइनल मुकाबले के जरिए हो। अगर टेस्ट सीरीज है तो तीन टेस्ट से ही पता चलता है कि किस टीम में वापसी की क्षमता है। ऐसा नहीं होता कि दो दिन अच्छा खेले और फिर आप अचानक अच्छी टेस्ट टीम नहीं हैं और मैं यह नहीं मानता। भविष्य में इस पर विचार किया जाना चाहिए। तीन मैचों में प्रयास होते हैं, उतार चढाव होते हैं , हालात बदलते हैं। गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है । इसके बाद पता चलता है कि सर्वश्रेष्ठ टीम कौन है।
विराट कोहली की इस सुझाव पर माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए कहा कि, इन मैचों को किस शेड्यूल में फिट किया जाएगा। क्या आइपीएल आइसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल वाले साल में अपने दो हफ्ते कम कर लेगा जिससे कि फाइनल का शेड्यूल फिट हो सके और मुझे इस पर संदेह है। किसी भी टूर्नामेंट का फाइनल मैच एक ही होता है और ये बात हर खिलाड़ी को पता होता है कि, आपको वहां पर अपना बेस्ट देना होता है और यही आपको महान बनाता है। आपको बता दें कि, विराट कोहली ने भारतीय टीम की हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया था।