पालघर को छोड़कर 5 जिलों के लिए जिला परिषद,पंचायत समिति के लिए उपचुनाव की घोषणा

मुंबई : कोर्ट के निर्णय के अनुसार धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम व नागपुर इन पांच जिला परिषद् और उसके तहत आने वाले 33 पंचायत समिति के रिक्त हुए पदों पर उपचुनाव के लिए 19 जुलाई को मतदान और 20 जुलाई को काउंटिंग होगी। मंगलवार को यह घोषणा राज्य चुनाव आयुक्त यू.पी. एस. मदान ने की। मदान ने बताया कि पालघर जिला परिषद् व उसके तहत आने वाले पंचायत समिति का उपचुनाव वहां कोरोना की स्थिति में सुधार आने के बाद होगा।
राज्य सरकार ने कोरोना के संदर्भ में ऑक्सीजन बेड्स के मरीजों की संख्या और कोरोना पॉजिटिविटी रेट पर आधारित 1 से 5 स्तर में किया है। धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम व नागपुर ये पांच जिले स्तर 1 में शामिल हो गए है।
पालघर जिला अभी भी स्तर 3 में शामिल है। इसलिए पालघर के चुनाव को छोड़कर अन्य 5 जिला परिषद् और उसके 33 पंचायत समिति के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव की घोषणा की गई है। इसके अनुसार चुनाव विभाग और निर्वाचन गांवों में मंगलवार से आचारसंहिता लागू हो गई है।
29 जून से 5 जुलाई तक नामांकन दाखिल किया जा सकता है। 4 जुलाई रविवार होने की वजह से नामांकन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नामांकन की छटाई 6 जुलाई को होगी। नामांकन के संदर्भ में चुनाव निर्णय अधिकारी के निर्णय के खिलाफ जिला अधिकारी के पास 9 जुलाई तक अपील की जा सकती है। जहां अपील नहीं होगी वहां 12 जुलाई जबकि अपील वाली जगह पर 14 जुलाई तक नाम वापस लिए जा सकते है। 19 जुलाई की सुबह 7. 30 से शाम 5. 30 बजे तक मतदान होगा। 20 जुलाई को काउंटिंग होगी।
धुले, नंदुरबार, अकोला, वाशिम, पालघर और नागपुर इन 6 जिला परिषद् व 44 पंचायत समिति का चुनाव जनवरी 2020 में हुआ था। सुप्रीम कोर्ट दवारा 4 मार्च 2021 को दिए गए आदेश से आरक्षण 50% से अधिक होने की वजह से आरक्षण को अवैध न मानते हुए इसके कुछ बदलाव किये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.