Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘नट्टू काका’ जूझ रहे हैं कैंसर से, काम को लेकर कही ये बात

 तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक ने कहा कि वह कैंसर का इलाज करा रहे हैंl उन्होंने आगे कहा कि वह अभी ठीक है और अपनी अंतिम सांस तक वह काम करेंगेl तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नट्टू काका की भूमिका घनश्याम नायक निभाते हैंl यह एक लोकप्रिय शो है और कई वर्षों से चल रहा हैl अब पता चला है कि घनश्याम नायक उर्फ नट्टू काका कैंसर से जूझ रहे हैं और उनका इलाज चल रहा हैl

घनश्याम नायक के गले में पिछले वर्ष अप्रैल में तकलीफ हुई थी, तब उन्हें कीमोथेरेपी करानी पड़ी थीl अब उन्होंने ई टाइम्स से कहा है, ‘मैं ठीक हूं और स्वस्थ हूंl कोई बड़ी बात नहीं हैl मेरे दर्शक मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जल्द देखेंगेl यह बहुत ही खास एपिसोड है और मुझे लगता है, उन्हें मेरा काम फिर से पसंद आएगाl’

घनश्याम नायक ने उनके इलाज के बारे में बताते हुए कहा, ‘जी हां, मेरा मेरा इलाज चल रहा हैl मुझे आशा है जल्द सब ठीक हो जाएगाl मैं कल के एपिसोड के बाद वापस इलाज कराने जाऊंगाl मुझे लगता है, मुंबई में जल्द शूटिंग शुरू होगी और मैं काम पर वापस लौट आऊंगाl मैं काम करने को लेकर उत्सुक हूंl मैं हर महीने कीमोथेरेपी कराता हूंl डॉक्टरों ने मुझसे कहा है कि मैं काम कर सकता हूंl कोई समस्या नहीं हैl’

इस मौके पर घनश्याम नायक ने यह भी कहा कि कोरोना महामारी के चलते वह डरे हुए नहीं हैं और घर पर भी नहीं बैठे हैंl वह एक सकारात्मक व्यक्ति हैं और जल्दी परेशान नहीं होतेl वह अपने जीवन की अंतिम सांस तक काम करेंगेl वह अपने मेकअप के साथ मरना पसंद करेंगेl घनश्याम नायक ने 350 से ज्यादा शो किए हैंl इसके अलावा उन्होंने ढाई सौ से ज्यादा हिंदी और गुजराती फिल्में की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.